नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा-कांग्रेस से टिकट के लिए दावेदारों ने ठोकी ताल, कांग्रेस ने संभावितों के सामने रखी शर्त

Datia News : दतिया। नगरीय निकायों के चुनाव में टिकट को लेकर भाजपा और कांग्रेस में दावेदारी शुरू हो गई है। इसे लेकर टिकट की चाह रखने वाले उम्मीदवार अपने पक्ष के नेताओं से भी जोर आजमाइश करने लगे हैं। भाजपा में तो ऐसा लगने लगा है कि अधिकांश कार्यकर्ता पहले से ही पार्षद बनने का सपना संजाेए बैठे थे।

इसके चलते पार्टी में टिकट मांगने वालों की कतार लग गई है। जिसे देखकर वरिष्ठ नेताओं की चिंता बढ़ गई है कि कहीं अंतिम समय में पार्टी संगठन में बगावत के आसार न बन जाए। इसी चिंता के कारण भाजपा ने अपने संभावित उम्मीदवारों से एक साथ नामांकन दाखिल कराने का निर्णय लिया है।

वहीं कांग्रेस में भी टिकट मांगने वालों ने आवेदन भेजे हैं। जिनके लिए सोमवार को कांग्रेस कार्यालय पर बैठक बुलाई गई है। जहां संभावित प्रत्याशियों को अपने समर्थकों के साथ नोड्यूज लेकर पहुंचना है।

Banner Ad

भाजपा-कांग्रेस में दावेदारी को लेकर उठापटक :  वहीं इधर नगर पालिका चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस में भी उम्मीदवारों के चयन को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई। भाजपा में पार्षद का चुनाव लड़ने के लिए पार्टी में होड़ मच गई है। पंचायत चुनाव में वैसे ही भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी आमने सामने खड़े होकर ताल ठोक चुके हैं।

ऐसी िस्थति नगर पालिका चुनाव में न बने इसे लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता रणनीति बना रहे हैं। कांग्रेस ने भी उम्मीदवारों के चयन के लिए आज 13 जून को कार्यालय पर संभावित प्रत्याशियों को अपने वार्ड के 20 लोगों के साथ आने को कहा है। जिसके बाद पार्टी प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा।

कांग्रेस ने रखी नोड्यूज व समर्थकों की शर्त : कांग्रेस से वार्ड पार्षद का टिकट मांगने वाले संभावित उम्मीदवारों को आज 13 जून को कांग्रेस कार्यालय पर बुलाया गया है। जिलाध्यक्ष अशोक दांगी बगदा ने बताया कि नगर पालिका चुनाव के लिए कांग्रेस से 36 वार्डो में पार्षद के टिकट के लिए 82 आवेदन प्राप्त हुए है। कई उम्मीदवार उत्सुक है।

इसके लिए पार्टी के संभावित उम्मीदवारों को नगर पालिका का सम्पत्तिकर अनापत्ति प्रमाण पत्र, विद्युत विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र, आरक्षित वार्ड के लिए जाति प्रमाण पत्र के साथ ही वार्ड के 20 व्यक्तियों को लेकर आने को कहा गया है कांग्रेस के समस्त वार्ड के प्रभारी भी जिला कांग्रेस कार्यालय पर बुलाए गए हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter