टीवी शो ‘अनुपमा’ हमेशा अपने ट्विस्ट और टर्न्स के कारण टॉप पर बना रहता है। शो में अनुज के कोमा में जाने के बाद कपाड़ियाँ हाउस में चल रहे बरखा-अंकुश के ड्रामे पर अब अनुज ब्रेक लगाने वाला है। जन्माष्टमी के दिन जब बरखा अनुपमा को कानूनी दस्तावेज दिखाएगी और अनुपमा को जाने के लिए कहती है। तब अनुज को होश आएगा और वो अनुपमा का नाम पुकारेगा।
अनुज करेगा बरखा की तरफ इशारा
जब बरखा अनुपमा को लीगल पेपर्स थमाती है। तब अनुपमा को अनुज को किया हुआ वो वादा याद रहता है कि उसे कुछ होने पर वह कपाड़िया एंपायर को खुद संभालेगी। अनुपमा बरखा की धमकी के बावजूद निडर होकर उसे मुहतोड़ जवाब देती है और पेपर्स को जला देती है।
इधर अनुपमा के अपमान को अनुज बर्दाश्त नहीं कर पाता और पूरी कोशिश करते हुए बोलता है और अपनी उंगली से बरखा की ओर इशारा करेगा।
अनुज ने होश में आते ही कही ये बात
मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए प्रोमो में दिखाया गया है कि जब बरखा अनुपमा पर आरोप लगा रही होती है तभी अनुज बोल पड़ता है कि ‘सच क्या है मै जानता हूँ’।
ये देखकर जहाँ सभी खुश होते हैं। वहीँ बरखा-अंकुश के होश उड़ जाते हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अनुज होश में आने के बाद किस तरह बरखा और अंकुश को सबक सिखाता है।
यह भी पढ़ें: अनुज से माफी मांगने पहुंचे वनराज की बरखा ने की इंसल्ट, अनुज की हालत में आएगा सुधार
अनुपमा ने दी थी बरखा को चेतावनी
बता दें कि इससे पहले अनुपमा ने बरखा को चेतावनी दी थी कि वह अनुज का जन्मदिन शांति और खुशी से मनाना चाहती है इसलिए वो कोई तमाशा न करे।
लेकिन बरखा की प्लानिंग अलग थीं। उसने कपाड़िया एम्पायर पर कब्जा करना था और वो अनुपमा को बाहर करना चाहती है। लेकिन अब उसकी ये चाल फेल होती हुई नजर आ रही है।
वनराज ने मांगी माफ़ी
इधर शाह निवास में लीला सभी को पूजा के लिए बुलाती है और वनराज के घर पर न होने की बात बताती है। सभी परेशान होते है तभी घर पर ही वनराज को देखकर सब चैन की सांस लेते है।
वनराज को अनुपमा द्वारा एक्सीडेंट के लिए उसे दोषी ठहराए जाने की बात याद आती है और वह चुपचाप निकल गया, जबकि परिवार पूजा में व्यस्त था।
वह कपाड़िया हवेली पहुँचता जहा है हर कोई पूजा में व्यस्त होता है। वनराज अनुज से माफी मांगता है। वो अपने बच्चों की कसम खाते हुए कहता है कि वह उसे जानबूझकर नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता था।