Datia news : दतिया। नवरात्र पर्व के दौरान शहर का माहौल बिगड़ने की कोशिश प्रशासन की सतर्कता से नाकाम हो गई। सायनी मोहल्ले में लगाए गए विवादित पोस्टरों ने कुछ देर के लिए सोशल मीडिया पर माहौल गरमा दिया था।
लोगों ने मोहल्ले में लगे आई लव मोहम्मद वाले पोस्टरों के वीडियो प्रसारित कर, इस ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया। जबकि इसी दिन रविवार को एशिया कप का फाइनल मुकाबला भी शाम को भारत पाकिस्तान के बीच खेला जाना था। इसको भी पूरी घटना से जोड़ दिए जाने से मामले ने तूल पकड़ लिया।
शहर के सायनी मोहल्ला क्षेत्र में रविवार को लगाए गए कुछ पोस्टर अचानक चर्चाओं में आ गए। जिन पर ‘आई लव मोहम्मद’ लिखा हुआ था।
इन पोस्टरों के दिखते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन तक पहुंचाई। जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस दल मौके पर पहुंचा और सभी पोस्टरों को शांतिपूर्वक हटवा दिया गया।
अधिकारियों का कहना था कि शहर की फिजा में किसी भी तरह की खटास आने नहीं दी जाएगी। नवरात्र के दौरान इस तरह की हरकत को लेकर शहरवासियों में भी चर्चा होती रही।
स्थानीय नागरिकों ने भी प्रशासन की तत्काल कार्रवाई काे सराहना की। लोगों का कहना था कि दतिया हमेशा से गंगा-जमुनी तहजीब और आपसी सद्भाव के लिए जाना जाता है, ऐसे में कोई भी गतिविधि उस पर असर डालने वाली नहीं होना चाहिए।
बतादें कि देश के कुछ हिस्सों में ऐसे पोस्टरों को लेकर गलतफहमियां और तनाव की स्थितियां बनी थीं। उप्र के बरेली में तो पुलिस को हालात संभालने के लिए सख्ती भी करनी पड़ी थी।
दतिया में प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई कर संभावित स्थिति पर नियंत्रण पा लिया। नगर निरीक्षक धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि करीब 10-12 जगह ऐसे पोस्टर लगाए गए थे।
जो पुलिस के पहुंचने पर स्वयं लोगों ने हटा लिए। इधर प्रशासन ने भी आमजन से किसी भी अफवाह या भ्रामक संदेश पर ध्यान न देने की बात कही है।