सहकारिता कर्मचारी 11वें दिन भी हड़ताल पर बैठे रहे, सुंदरकांड का पाठ किया, लगाए जयकारे और नारे

दतिया । सहकारिता समिति कर्मचारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रखी गई। इसके चलते समिति कर्मचारी शनिवार को 11वें दिन हड़ताल पर बैठे। इस दौरान धरना स्थल गांगोटिया हनुमान मंदिर सीता सागर पर सुंदरकांड के पाठ के साथ जहां सहकारिता कर्मचारियों ने हनुमान जी का स्मरण कर जयकारे लगाए, वहीं वे अपनी मांगों के समर्थन में नारे भी लगाते रहे। इनकी हड़ताल के बाद राशन वितरण व्यवस्था और गेहूं खरीदी के लिए किसनों के पंजीयन का काम भी प्रशासन को केंद्रीय ग्रामीण सहकारी बैंक के कर्मचारियों को सौंपा दिया गया है।

इस अवसर जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि हमारी लड़ाई सिद्धांतों की हम चाहते है कि लोगों को परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन को पूरै सहयोग कर रहे है। सहकारिता समिति कर्मचारियों की मांग है कि सभी कर्मचारियों को नियमित किया जाए। उन्हें भी शासकीय कर्मचारियों के समान वेतन-भत्ते और अन्य लाभ दिए जाए। सहकारिता समिति कर्मचारियों को भी प्रदेश में शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाए।

समिति कर्मचारियों द्वारा गांगोटिया हनुमान मंदिर सीता सागर पर उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। धरना प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, श्रीमती हेमलता गुप्ता, विनोद शर्मा, कैलाश यादव, राकेश गुप्ता, नीरज यादव, भूरे दांगी, शिवाजी गुर्जर, जसमंत परिहार, नारायण सिंह रावत, सतीश श्रीवास्तव, कन्हैयालाल सुरवारिया, श्रीराम यादव, रामजी दांगी, राघव गुर्जर, अंतर सिंह कुशवाहा, जितेन्द्र त्रिपाठी, जहारसिंह पाल, मुकेश गुप्ता, कुंवरलाल यादव, रिंकू भदोरिया, सरदार गुर्जर, शिशुपाल सिंह यादव, महेंद्र सिंह दांगी, भारत सिंह कौरव, पवन गुर्जर, पुष्पेंद्र सिंह यादव, विनोद खरे, अवधेश दांगी, पवन पाठक, नीलेश यादव, नरपत दांगी तथा विनोद गुर्जर आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter