कोरोना का अलर्ट : सायरन बजते ही ऐसा लगा मानो ठहर गया शहर, सुबह और शाम गूंजी सायरन की आवाज

कलेक्टर-एसपी ने लोगों से की बचाव की अपील

दतिया । मंगलवार को सुबह 11 बजे जैसे ही सायरन की आवाज गूंजी तो ऐसा लगा मानो शहर दो मिनिट के लिए रुक गया हो। जो जहां था वहीं रुक गया आैर मास्क लगाकर फेस कवर करते देखा गया। मौका था मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान का। जिसमें कोरोना से बचाव के लिए जागरुकता पैदा की गई। इस दौरान कलेक्टर, एसपी सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी सहभागी बनें। शाम 7 बजे भी यही िस्थति दोहराई गई। जब चौराहा और किला चौक पर कलेक्टर व एसपी ने पहुंचकर आम लोगों को सायरन की आवाज के बाद मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की।

किला चौक पर कलेक्टर जागरुकता का संदेश देते हुए

शहर तथा ग्रामीण अंचल में मंगलवार को ठीक 11 बजे और शाम 7 बजे एक साथ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के वाहनों में लगे सायरन गूंज उठे। यह कवायद कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने की थी। सायरन बजते ही जो जहां था वह वही ठिठक गया। जिन्होंने मास्क नहीं लगाए थे उन्हें सजा बतौर कान पकड़कर उठक-बैठक भी लगवाई गई। इस दौरान कलेक्टर संजय कुमार और एसपी अमन सिंह राठौड़ मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान के साथ कोरोना सायरन कार्यक्रम में शामिल हुए। शहर में एक साथ 12 स्थानों पर सायरन बजाए गए और इसके साथ ही कोरोना के फैलते खतरे से लोगों को आगाह किया गया।

शाम को भी लोगों को दिलाया संकल्

पीतांबरा पीठ मंदिर पर पुजारियों और अन्य समाजसेवियों ने दर्शनार्थियों को कोरोना खतरे से लोगों को आगाह किया। मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान के तहत कुल 12 स्थानों पर नोडल अधिकारी तैनात कर रोको टोको अभियान में लोगों के चालान भी काटे गए और जुर्माना भी वसूल किया गया। पीतांबरा पीठ न्यास एवं ग्रामोत्थान समिति के तत्वावधान में पीतांबरा पीठ मंदिर के मुख्य द्वार पर 2 मिनिट के लिए आवाजाही को रोका गया। सायरन की ध्वनि सुनते ही आने जाने वाले लोग रुक गए।

Banner Ad

इस अभियान में प्रशासनिक अधिकारियों, श्रद्धालुओं, साधकों व समाजसेवियों की संयुक्त पहल कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक किया गया। इस अवसर पर एडीएम ए.के. चांदिल, एसडीएम अशोक सिंह चौहान, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी धनंजय मिश्रा, मेडिकल कॉलेज के डीन राजेश गोर, आरआई रविकांत शुक्ला, पीतांबरा पीठ प्रबंधक महेश दुबे, प्राचार्य संस्कृत डा.हरेन्द्र भार्गव, सहित स्वदेश ग्रामोत्थान समिति के संचालक रामजीशरण राय, पीयूष राय, एमएचआरसी के वीरेंद्र शर्मा, डा.राजू त्यागी, बल्देवराज बल्लू, अशोक कुमार शाक्य, बलवीर पांचाल, नीतू राय, सरदार सिंह गुर्जर, ऋषिराज मिश्रा, आयुष राय, कृष्णकांत दांगी सदस्य डीसीआरएफ़ दतिया, चार्टर अध्यक्ष रोटरी क्लब पंकज जड़िया, विपुल नीखरा भी सम्मिलित हुए।

तिगैलिया पर नहीं पहुंच सकी आरटीओ

शहर के कई स्थानों पर अफसर या तो लेटलतीफ पहुंचे या पहुंचे ही नहीं। तिगैलिया पर कलेक्टर द्वारा आरटीओ स्वाति पाठक की ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन यहां पर स्वाति पाठक पहुंची ही नहीं। वालंटियर के रूप में यहां गहोई महिला मंडल की ड्यूटी लगाई गई थी। यह महिलाएं आरटीओ का इंतजार करती रही। जब गहोई महिला मंडल द्वारा आरटीओ को फोन लगाया गया तो उन्होंने बताया कि उनकी ड्यूटी चेंज हो गई है। इसी तरह टाउन हॉल पर भी डिप्टी कलेक्टर दीपशिखा भगत ठीक 10.48 पर पहुंची, जबकि कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को उनके बताए गए स्थान पर सुबह 10 बजे पहुंचने एव दुकानों के बाहर गोले बनवाने के निर्देश दिए थे।

शाम को फिर बजे सायरन

मेरा मास्क मेरी सुरक्षा को लेकर शाम को सात बजे फिर सायरन बजे। कलेक्टर संजय कुमार एवं एसपी दतिया अमन सिंह राठौड ने किला चौक पहुंचकर एक बार फिर मास्क के प्रति जागरूक रहने एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करने का लोगों को संकल्प दिलाया। नगरपालिका सीएमओ एके दुबे, पेंशनर संघ एवं डा. राजू त्यागी, बलदेव राज बल्लू इस माैके पर मौजूद रहे। कलेक्टर ने दुकानदारों को समझाइश दी कि यदि वह प्रशासन के सामने मास्क लगाकर दिखावा कर रहे है तो वह हमें नहीं खुद को और अपने परिवार को खतरे में डाल रहे हैं। कलेक्टर ने कहाकि हम रुकेंगे तो कोरोना रुकेगा। किला चौक पर शाम को एसपी अमन सिंह ने माइक से जागरूकता का संदेश दिया। दो मिनिट के लिये रुक गया ट्रैफिक जब सायरन बजाया गया। पूरे किला चौक पर सायरन की आवाज गूंजती रही।

मास्क नहीं लगाने वालों की निकलेगी सेल्फी- गृहमंत्री

अब कोरोना को लेकर गांधीवादी तरीके से जन जागरुकता का प्रयास किया जाएगा। ऐसे लोग जो मास्क लगाए बिना मिलेंगे उनकी सैल्फी के साथ स्लोगन लिखा जाएगा। जिसमें लिखा होगा इन्हें कोरोना से प्यार, समाज के द्वारा होगा इनका बहिष्कार। समाज में जागरुकता लाने के लिए इस गांधीवादी तरीके से जागरुकता बढाई जाएगी। गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए इस बारे में पुलिस को निर्देश दिए हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter