Datia News : दतिया । जिले में कोरोना संक्रमण की दर मंगलवार को जीरो फीसद रही। यह पहला मौका है जब कोरोना सैपलिंग के दौरान एक भी संक्रमित मरीज नहीं निकला है, जबकि दूसरी लहर में संक्रमित आधा फीसद तो मिल ही रहे थे। इस दौरान हर राेज लगातार 2 से 4 कोरोना संक्रमित मरीज निकल रहे थे। (Datia Corona News)
कोरोना नोडल अधिकारी डा. हेमंत मंडेलिया ने बताया कि जिले में मंगलवार को कुल 815 सैपलिंग की गई थी, इसमें से एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं निकला है, जबकि पिछले 10 दिनों से आधा प्रतिशत संक्रमण दर चल रही थी। मगर यह पहला मौका है कि इतनी बड़ी संख्या में सैपलिंग किए जाने के बाद भी एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है। इससे पूर्व इतनी ही सैपलिंग में 2 से चार लोग संक्रमित पाए जा रहे थे।
पॉजिटिव से नेगेटिव होकर ठीक हुए मरीजों में चार लोगों को भी हॉस्पिटल से मंगलवार को छुट्टी दी गई है। बता दें कि जिले में लगभग 750 से 850 कोरोना की सैंपलिंग प्रतिदिन की जा रही है। इसके अलावा रैपिड एंटजेन व आरटीपीसीआर टेस्ट के माध्यम से कोरोना की सैंपलिंग के टेस्ट बराबरी की संख्या में किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि कोरोना गाइड लाइन का ठीक से पालन किया गया तो दतिया (Datia Corona News) जिला कुछ ही दिनों में कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से मुक्त हो सकता है। जिला अस्पताल में अब मात्र 8 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा 125 कुल संक्रमित लोग हैं। यदि यह स्थिति लगातार बनी रहती है तो दतिया शीघ्र ही कोरोना मुक्त हो सकता है।