दतिया शहर में फूटा कोरोना बम, 15 नए संक्रमित मिलने से मचा हडकंप, लोगों की लापरवाही पड़ने लगी है भारी

दतिया । कोरोना की दूसरी लहर ने एक बार फिर से दतिया को अपनी गिरफ्त मंे लेना शुरू कर दिया है। कोरोना बम फूटने के बाद शनिवार को 15 संक्रमित मिलने से जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग मंे हडकंप मच गया। एक साथ दर्जन भर से ज्यादा मरीज संक्रमित मिलने पर कोरोना को लेकर सख्ती बरती जाने की संभावना है। 15 संक्रमितों में 3 मरीज सेवढ़ा एवं भांडरे के हैं, जबकि 12 शहर के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी हैं। कोरोना को लेकर लापरवाही अब भारी पड़ने लगी है।

दिन-ब-दिन शहर में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। इसके चलते शनिवार को 15 लोग संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमिताें में सेवढ़ा, इंदरगढ़ एवं भांडेर के भी शामिल हैं। अब स्वास्थ्य विभाग इन संक्रमितों के संपर्क में आने वालों के सैंपलिंग करवा रहा है। शुक्रवार को भी जिले में 250 टेस्ट कराए जाने पर 8 संक्रमित पाए गए थे। इन सभी की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।

शनिवार को निकले संक्रमितों की सूची

जानकारी के अनुसार कुल 315 सेंपलिंग की गई थी, इसके तहत 12 संक्रमित दतिया शहर की घनी आबादी वाले क्षेत्र के मिले हैं, जबकि 3 संक्रमित सेवढ़ा, भांडेर और इंदरगढ़ क्षेत्र के हैं। कोरोना नोडल अधिकारी की रिपोर्ट में बताया गया है कि जो संक्रमित पाए गए हैं उनमें से ग्वालियर तथा अन्य शहरों से भी संक्रमित होकर लोग आए हैं।

Banner Ad

इन सभी संक्रमित की जांच आईएलआई सिम्टम्स के आधार पर की गई है। इसके अलावा जिले में शहरी क्षेत्रों में भी अब सैंपलिग टीम के द्वारा नमूने लिए जा रहे हैं। इसके अलावा जो संक्रमित पाए गए हैं उनके कांटेक्ट की भी ट्रेसिंग की जा रही है। स्वास्थ विभाग के अनुसार ये 15 संक्रमित लगभग 123 लोगों के संपर्क में आए हैं। जिनके संपर्क रविवार को ढूंढे जाएंगे और उनके घर पर टीम भेजी जाएगी ताकि उनकी सेंपलिंग भी की जा सके। बता दे कि शहरी क्षेत्र में संक्रमण की दर तीन गुना से ज्यादा बढ़ी है, यह बढ़ोत्तरी पिछले छह दिनों में हुई है। इसके अलावा अभी ग्रामीण इलाकों में यह संक्रमण दर सामान्य है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter