Datia Lockdown : दतिया में 31 मई तक बढ़ सकता है कोरोना कर्फ्यू?, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में सदस्यों ने कलेक्टर को दिया सुझाव
Datia Lockdown News,DATIA LOCKDOWN,COLLECTOR SANJAY KUMAR DATIA,DATIA CORONA CURFUE ,Datia News,Datia News in hindi,Datia lockdown kab khatam hoga,Datia News Today,Datia lockdown Today

Datia Lockdown News : दतिया। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक गूगल मीट के माध्यम से कलेक्टर संजय कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को सम्पन्न हुई। बैठक में जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों ने सर्वसम्मति से कहाकि जिले में सभी के प्रयासों से कोरोना के प्रकरणों में कमी आई है। (DATIA LOCKDOWN ) समिति के सदस्यों ने जनता कोरोना कर्फ्यू की अवधि 31 मई की सुबह तक बढ़ाने का सुझाव दिया। 

Datia Lockdown News,DATIA LOCKDOWN,COLLECTOR SANJAY KUMAR DATIA,DATIA CORONA CURFUE ,Datia News,Datia News in hindi,Datia lockdown kab khatam hoga,Datia News Today,Datia lockdown Today

कलेक्टर (COLLECTOR SANJAY KUMAR  DATIA) ने कहाकि सभी के प्रयासों से विशेषकर जिले के जनता ने कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए लागू किए गए जनता  कोरोना कर्फ्यू (DATIA CORONA CURFUE ) का पूर्ण रूप से पालन कर जागरुक नागरिक का परिचय दिया है। कलेक्टर ने कहाकि जनता कोरोना कर्फ्यू के खोलने के बाद भी हमें कोरोना के प्रति और अधिक सतर्कता और सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी। उन्होंने सदस्यों के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण कराए जाने का आग्रह किया।

Banner Ad

यह खबर भी पढ़ें :लाला के ताल पर शूटिंग कर रहे कलाकारों को प्रशासन ने बैरंग लौटाया, कोरोना कर्फ्यू में कर रहे थे फोटोग्राफी

गूगल मीट के माध्यम से आयोजित क्राइसिस मैनेजमंेट ग्रुप की बैठक में पुलिस अधीक्षक राठौर ग्रुप के सदस्य सुरेंद्र बुधौलिया, डा.अनुराग सांवला, डा.राजू त्यागी, पंकज गुप्ता, बलदेव राज बल्लू, श्वेता गौरे, रंजना भटनागर, प्रशांत दांगी, पुनीत टिलवानी, आदि ने जनता कोरोना कर्फ्यू (DATIA LOCKDOWN) की अवधि 31 मई की सुबह तक बढ़ाने के साथ कुछ चीजों के लिए छूट देने का सुझाव दिया।

Datia Lockdown News,DATIA LOCKDOWN,COLLECTOR SANJAY KUMAR DATIA,DATIA CORONA CURFUE ,Datia News,Datia News in hindi,Datia lockdown kab khatam hoga,Datia News Today,Datia lockdown Today

पुलिस अधीक्षक ने कहाकि कोरोना की प्रथम लहर से निपटने में जो कमियां रह गई थी। उन कमियों को कोरोना की िद्वतीय लहर में अनुभवों के आधार पर निपटने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि जिले की जनता एवं सभी के सहयोग से 90 प्रतिशत जनता ने घरों में रहकर जनता (DATIA LOCKDOWN ) कोरोना कर्फ्यू का पालन किया। इसी कारण कोरोना के प्रकरणों में कमी आई है।

यह खबर भी पढ़ें : वैक्सीन नहीं लगवाने वाले कर्मचारियों को मई माह में नहीं मिलेगा वेतन, टीकाकरण को लेकर कलेक्टर ने दिखाई सख्ती

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter