Datia Lockdown News : दतिया। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक गूगल मीट के माध्यम से कलेक्टर संजय कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को सम्पन्न हुई। बैठक में जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों ने सर्वसम्मति से कहाकि जिले में सभी के प्रयासों से कोरोना के प्रकरणों में कमी आई है। (DATIA LOCKDOWN ) समिति के सदस्यों ने जनता कोरोना कर्फ्यू की अवधि 31 मई की सुबह तक बढ़ाने का सुझाव दिया।
कलेक्टर (COLLECTOR SANJAY KUMAR DATIA) ने कहाकि सभी के प्रयासों से विशेषकर जिले के जनता ने कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए लागू किए गए जनता कोरोना कर्फ्यू (DATIA CORONA CURFUE ) का पूर्ण रूप से पालन कर जागरुक नागरिक का परिचय दिया है। कलेक्टर ने कहाकि जनता कोरोना कर्फ्यू के खोलने के बाद भी हमें कोरोना के प्रति और अधिक सतर्कता और सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी। उन्होंने सदस्यों के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण कराए जाने का आग्रह किया।
गूगल मीट के माध्यम से आयोजित क्राइसिस मैनेजमंेट ग्रुप की बैठक में पुलिस अधीक्षक राठौर ग्रुप के सदस्य सुरेंद्र बुधौलिया, डा.अनुराग सांवला, डा.राजू त्यागी, पंकज गुप्ता, बलदेव राज बल्लू, श्वेता गौरे, रंजना भटनागर, प्रशांत दांगी, पुनीत टिलवानी, आदि ने जनता कोरोना कर्फ्यू (DATIA LOCKDOWN) की अवधि 31 मई की सुबह तक बढ़ाने के साथ कुछ चीजों के लिए छूट देने का सुझाव दिया।
पुलिस अधीक्षक ने कहाकि कोरोना की प्रथम लहर से निपटने में जो कमियां रह गई थी। उन कमियों को कोरोना की िद्वतीय लहर में अनुभवों के आधार पर निपटने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि जिले की जनता एवं सभी के सहयोग से 90 प्रतिशत जनता ने घरों में रहकर जनता (DATIA LOCKDOWN ) कोरोना कर्फ्यू का पालन किया। इसी कारण कोरोना के प्रकरणों में कमी आई है।