कोरोना संक्रमित फिर 200 के पार, इधर पूर्व मंत्री की हालत बिगड़ी, एयर एंबुलेंस दतिया लेने आई

दतिया। रविवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया। इस दिन आई जांच रिपोर्ट में कुल 202 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि शनिवार को 164 संक्रमित मिले थे। हर रोज बढ़ रही संक्रमितों की संख्या को देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के प्रयासों में लगा है। इसके लिए सतर्कता बढ़ाई जा रही है।

लेकिन शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी संक्रमितों के निकलने का सिलसिला कम नहीं हो पा रहा। इसे लेकर रविवार को कलेक्टर संजय कुमार एवं एसपी अमन सिंह राठौड ने इंदरगढ़ एवं सेवढ़ा पहुंचकर वहां बनाए गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को संक्रमण फैलने से रोकने के लिए अावश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए हैं।

पूर्व मंत्री राठौर की हालत बिगड़ी, दतिया से एयर एम्बुलेंस से पहुंचे दिल्ली

रविवार दोपहर दतिया हवाई पट्टी पर एयर एम्बुलेंस से पूर्व मंत्री एवं पृथ्वीपुर से कांग्रेस विधायक बृजेन्द्र सिंह राठौड़ को गंभीर हालत में दिल्ली रवाना किया गया। कुछ दिन पहले ही पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौड़ कोरोना संक्रमित हुए थे। जिसके बाद रविवार को अचानक उनका ऑक्सीजन लेवल कम होने से तबियत ज्यादा बिगड़ गई थी। जिसे देखते हुए राठौड़ को उपचार के लिए दिल्ली भेजना की तैयारी की गई।

इसके लिए दिल्ली से बुलाई गई एयर एम्बुलेंस दतिया हवाई पट्टी पर उतरी। जहां से वह पूर्व मंत्री राठौड को लेकर दिल्ली उड़ान भर गई। इससे पूर्व ब्रजेंद्र सिंह राठौड को लेकर उनके परिजन झांसी होते हुए दतिया आए। जहां तैयार खड़ी एयर एम्बुलेंस से उन्हें दिल्ली रवाना किया गया। इस दौरान हवाई पट्टी पर दतिया के समाजसेवी भी मौजूद रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter