नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सांसद गौतम गंभीर ने मंगलवार को बताया कि वह कोरोना वयरस से संक्रमित हो गए हैं और मामूली लक्षणों से जूझ रहे हैं। क्रिकेटर से राजनेता बने गंभीर ने ट्वीट किया, ‘मामूली लक्षण उभरने के बाद मंगलवार को मुझमें कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। मैं अपने संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना जांच कराने का आग्रह करता हूं।’
गंभीर ने बीते साल साल नवंबर में अपने परिवार के एक सदस्य के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद खुद को पृथक कर लिया था।
दरअसल, दिल्ली BJP सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए कहा कि मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. हालांकि मेरे लक्षण अपेक्षाकृत हल्के हैं. मैं ठीक हूं और खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना कोरोना टेस्ट जरूर कराएं, इसके साथ ही अपना ध्यान रखते हुए सावधानी बरतने का भी अनुरोध किया.
बता दें कि गौतम गंभीर पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में पहली बार हिस्सा ले रही लखनऊ टीम ने बीते दिन अपने नाम का ऐलान किया है, गौतम गंभीर इसी टीम के मेंटर बने हैं.