कोरोना शतक लगाने के करीब पहुंचा, 98 संक्रमित मिले, इधर कलेक्टर पीपीई किट पहनकर अस्पताल पहुंचे

दतिया। गुरूवार शाम दतिया में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ। जांच रिपोर्ट में 98 संक्रमित मरीज निकले हैं। सारे रिकार्ड ध्वस्त करता हुआ कोरोना अब शतक के करीब पहुंच गया है। दिन पे दिन बिगड़ रही िस्थति ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। इधर जिला प्रशासन भी हर संभव एहतियाती कदम उठाने में लगा है। गुरूवार को 411 मरीजों की आई जांच रिपोर्ट में 98 संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें संक्रमित क्षेत्रों में दौड़ाई गई। जहां मरीजों को होम आइसोलेशन के साथ ही उनके घर के आसपास बेरीकेड्स लगाए गए हैं। न्यू कलेक्ट्रेट में आने जाने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग शुरू करवा दी गई है।

कलेक्टर पीपीई किट पहनकर पहुंचे अस्पताल

Banner Ad

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कलेक्टर संजय कुमार ने गुरुवार दोपहर जिला चिकित्सालय पहुंचकर कोविड केयर सेंटर, फीवर क्लीनिक और कोविड़ वार्ड में भर्ती मरीजों से चर्चा करउन्हें उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. कुरेले, सिविल सर्जन और मेडीकल काॅलेज के डीन को मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर ने पीपीई किट पहनकर कोविड वार्ड के निरीक्षण के दौरान भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनसे कुशलक्षेम पूंछा । उन्होंने कहाकि हौंसला रखें, चिन्ता न करें शीघ्र ही आप स्वास्थ्य होकर अपने घर जा सकेंगे। चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस दौरान कलेक्टर ने सिविल सर्जन को मैन पावर सहित दवाईयां एवं आवश्यक उपकरण की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। चर्चा के दौरान मरीजों ने उपलब्ध स्वास्थ्य सेवायें के प्रति संतोष व्यक्त किया। इस दौरान मेडीकल काॅलेज के डीन डा.गौर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.राकेश बिहारी कुरेले, सिविल सर्जन डा. बाथम सहित संबंधित चिकित्सकगण उपस्थित रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter