कोरोना ने एक दिन में निगली चार जिंदगी, 110 नए संक्रमित निकले, गुरूवार से लगेगा लाकडाउन

दतिया । बुधवार को एक ही दिन में चार कोरोना संक्रमितों की मौत ने माहौल में दहशत पैदा कर दी। जबकि एक अन्य दतिया निवासी की ग्वालियर में कोरोना से मौत हुई है। वहीं बुधवार को 110 नए कोरोना संक्रमित निकले हैं। इधर जिला प्रशासन कोरोना की चैन तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास करने में जुटा है। जिसको लेकर गुरूवार से जिले में पांच दिन के लिए टोटल लाकडाउन लगाया जा रहा है। वहीं शादी सीजन को देखते हुए मात्र 10 लोगों की मौजूदगी में विवाह करने की परमीशन दे दी गई है।

जिले में संक्रमण की दर इतनी तेज है कि कोरोना टेस्ट करवाने वाले हर दूसरे व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आ रही है। इसके अलावा सरकारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार को चार लोगों की मौत के साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या जिले में 27 पहुंच गई है। कोरोना से मरने वालों में कुछ के पते स्थानीय नहीं होने के कारण उन्हें सरकारी सूची में शामिल नहीं किया गया है। जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 979 के पार हो गई है। साथ ही शहर में 10 से ज्यादा एेसे क्षेत्र है जहां पर संक्रमण की दर सर्वाधिक है।

बाजार में बेखौफ घूम रहे संक्रमित

Banner Ad

गत दिवस एक संक्रमित व्यक्ति को बाजार में खरीदारी करते हुए पाया गया था। जिसके विरुद्ध प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई भी नहीं की गई है। इसी तरह एक संक्रमित को बग्गीखाना स्थित खुली जेल में पुलिस ने ही कैद कर लिया। सामान्य लोगों के साथ कैद व्यक्ति अन्य लोगों को भी संक्रमित कर सकता है। बाद में जब पता चला तो उसे घर भेज दिया गया। अब ऐसे में संक्रमण का बढ़ना भी तय है। पिछले 7 दिनों में लगातार 100 से अधिक औसत संक्रमित पाए जा रहे हैं। गत मंगलवार को सर्वाधिक 235 संक्रमित पाए गए जो अब तक का रिकॉर्ड है।

भर्ती 88 मरीजों में से 50 की हालत गंभीर

दतिया मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में कुल भर्ती 88 मरीजों में से मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में 40 मरीज भर्ती हैं, जबकि 10 जिला चिकित्सालय के आईसीयू में भर्ती है। ऐसी स्थिति में कुल 50 गंभीर मरीज हैं जो ज्यादा संक्रमित हैं। 38 सामान्य संक्रमित मरीज है। ऐसी स्थिति में आने वाले समय में मौत का आंकड़ा कहां पहुंचेगा कहना मुश्किल है। स्वास्थ्य विभाग का अमला िस्थति संभालने में दिन रात जुटा हुआ है।

एक दिन में कोरोना ने निगली चार जिंदगी

कोरोना के कारण बुधवार को चार लोगों ने जान गंवाई है। इनमें सेवानिवृत्त इंजीनियर अशोक गुप्ता की मौत गत देर रात हो गई। पवन साहू (32) निवासी ग्राम कमरारी के अलावा हेमलता साहू की मौत हो गई। हेमलता पिछले दो दिनों से जिला अस्पताल में संक्रमण के कारण भर्ती थी। इसके अलावा कल्पना खरे को मृत अवस्था में ही जिला चिकित्सालय लाया गया था। जहां उनकी सैंपलिंग की गई तो, वह भी कोरोना पाजिटिव पाई गई है।

इस तरह जिले में अब तक कोरोना से 27 लोगों की मौत हो चुकी है। इन सभी मृतकों का अंतिम संस्कार स्थानीय श्मशान घाट पर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया गया। सीएमएचओ डा.आर.बी. कुरेले ने बताया कि पवन साहू और अशोक गुप्ता दो दिनों से वेंटिलेटर पर थे, जिसमें अशोक गुप्ता की मंगलवार देर रात मौत हो गई थी। जिले में कोरोना से मरने वाले अब तक कुल 27 लोग हो गए हैं।

वहीं ग्वालियर के अपोलो हॉस्पिटल में दतिया निवासी अनिल पाण्डेय का गत दिवस निधन हो गया। वे कुछ दिन पूर्व ग्वालियर में कोरोना पाजिटिव पाए गए थे। अनिल पाण्डेय की दूसरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। बताया जाता है कि उनका निधन हृदय गति रुकने से हुआ था। वे दतिया के पकौड़िया महादेव के रहने वाले हैं। अनिल पाण्डेय का अंतिम संस्कार ग्वालियर में ही किया गया। कोरोना के कारण हुई मौत के बारे में सीएमएचओ कुरेले ने बताया कि जिन मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है उनका उल्लेख हम कोरोना बुलेटिन में करते हैं, जो स्थानीय लोग यहां के नहीं है उनका जिक्र सूची में नहीं किया जाता है। यह शासकीय नियम है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter