दतिया । कोरोना का संक्रमण दतिया में भी बढ़ने लगा है। पिछले तीन दिनों पूर्व जिले में कुल 9 कोरोना के मरीज थे। जिनकी संख्या बढ़कर अब 16 से अधिक हो गई है। पिछले तीन दिन से लगातार कोरोना पाजिटिव मरीज निकल हैं। कलेक्ट्रेट कार्यालय में भी दो कर्मचारी शुक्रवार को कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद वहां पर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।
कोरोना संक्रमण अब आसपास के जिलों के साथ ही दतिया में भी अपने पैर पसारने लगा है। पूर्व में एक न्यायाधीश कोरोना पाजिटिव पाई गई थी, उसके बाद लगातार दो दिनों से तीन-तीन कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट सामने आई है। इन कोरोना पाजिटिव में से कुछ की ट्रैवल हिस्ट्री भी पाई गई है। शुक्रवार को राजस्व विभाग के तहसीलदार भार्गव और आदिम जाति कल्याण विभाग के एक अधिकारी कुशवाह भी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं।
जिले में अब कोरोना पाजिटिव की कुल संख्या 16 से अधिक हो गई है। इस तरह प्रतिदिन किए जाने वाले 200 टेस्ट में से दो या तीन लोगों को कोरोना संक्रमण पाया जा रहा है। इसे लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के माथे पर भी चिंता की लकीरें आ गई है। जिले में चलाए जा रहे हैं रोको टोको अभियान पर भी इस संक्रमण के चलते सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।
तीन संक्रमितों की मिली ट्रेवल हिस्ट्री
हाल ही में पिछले 3 दिनों में जो कोरोना के मरीज पाए गए हैं, उनमें से 3 मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री भी पाई गई है। इसका मतलब साफ है कि जिले में कोरोना संक्रमण बाहर से आ रहा है। इसे लेकर प्रशासन को और भी गंभीर होना पड़ेगा। बताया जाता है कि अभी भी बसों में उसी तरह की भीड़ आ जा रही है, जैसे कोरोना काल समाप्त हो गया हो। इसकी रोकथाम के कोई कारगर उपाय भी नहीं किए गए है।
शुक्रवार को भी निकले आठ संक्रमित
शुक्रवार को भी आई कोरोना टेस्ट रिपोर्ट में आठ लोगों के संक्रमित निकलने की पुष्टि हुई। हर रोज संक्रमितों की बढ़ रही संख्या कोरोना की दूसरी लहर में तेजी आना बताती है। वहीं सार्वजनिक स्थलों पर कोरोना से बचाव को लेकर लापरवाही अभी भी जारी है। विभिन्न आयोजन बेरोक टोक चल रहे हैं। कार्यक्रम में बिना शारीरिक दूरी के लोग जमा हो रहे हैं। ऐसे में कोरोना का बढ़ना स्वभाविक है।
इस मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दतिया एस.एन. उदयपुरिया का कहना है कि कोरोना को लेकर जिले में फिर से संक्रमण बढ़ा है। यह ठीक है कि लोगों को कोरोना प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन करना चाहिए। वर्तमान में जिला चिकित्सालय के कोविड-19 वार्ड में संक्रमित मरीजों को भर्ती किया गया है। 200 से अधिक टेस्ट भी प्रतिदिन किए जा रहे हैं।