राह चलते अधेड़ को क्रेन ने कुचला, मौके पर हुई मौत, पुलिस ने पीछा कर पकड़ी क्रेन, चालक गिरफ्तार

दतिया।  सोमवार शाम 5 बजे भांडेर नगर क्षेत्र में लहार रोड पुरानी चुंगी के पास हाइड्रा क्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हरदेव सिंह सेंगर उर्फ भत्ते पुत्र रघुवीर निवासी ठकुरास मोहल्ला भांडेर पैदल चुंगी तरफ जा रहा था, उसी दौरान वहां से गुजर रही हाइड्रा क्रेन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और हरदेव की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाइड्रा मौके पर न रुककर लहार रोड की ओर आगे बढ़ गया।

इसी दौरान बागपुरा पाइंट से लौट रही एफआरवी को किसी ने संजय निकुंज नर्सरी के पास घटना घटित होने की सूचना दी। पुलिस ने पीछा कर हाइड्रा को पकड़ लिया। क्रेन और उसके चालक को लेकर पुलिस थाने ले गई। मृतक हरदेव शादीशुदा था और इसके दो पुत्र हैं, जो घटना के दिन रोजगार के चलते दिल्ली में थे। पुत्रों के दिल्ली में होने से मृतक का पीएम सोमवार को नहीं हो पाया।

स्वजन और पड़ोसियों की सलाह पर मृतक का शव पीएम हाउस भांडेर में पुलिस की निगरानी में रखवा दिया गया। घटना की पुत्रों को सूचना दे दी गई है। एक माह के भीतर क्रेन से हादसे की यह दूसरी घटना है। इस घटना से पहले गत 19 जनवरी को दुरसड़ा थाना क्षेत्र में बसवाह के पुल के पास हाइड्रा की ही चपेट में आने से एक महिला ललिता देवी पत्नी अतर सिंह पाल की मौत हो गई थी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter