Datia news : दतिया। शहर की सुनसान गलियों से अब सतर्क रहकर निकलें। पता नहीं यहां कौन घात लगाए बैठा हो। बदमाश किस्म के युवक यहां घूमते फिरते हैं जो किसी महिला या वृद्ध को ही अपना शिकार बनाते हैं।
ऐसी ही घटना शहर के कारसदेव गली में बाहर से आई एक महिला के साथ घटित हो गई। जिसकी सोने की चैन बदमाश खुलेआम खींचकर भाग निकले।
कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार स्थित कारस देव गली में गत रविवार अज्ञात दो बदमाश युवक एक महिला के गले से चैन झपट्टा मारकर छीन ले गए। यह पूरी घटना वहां गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
जिसमें पीड़ित महिला बदमाशों के पीछे दौड़ती हुई नजर आ रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार शीतला कालोनी सिकंदर कंपू ग्वालियर निवासी महिला सरोज भारद्वाज पत्नी विनोद भारद्वाज 15 अगस्त को दतिया आई थीं। 17 अगस्त की शाम वह बड़ा बाजार में अपने दामाद अरुण कुमार पंजाबी के घर मिलने गई थी।
वहां जैसे ही सरोज भारद्वाज कारस देव गली स्थित घर के पास पहुंचीं तभी अचानक पीछे से आए दो अज्ञात युवकों ने उनके गले से सोने की पुरानी चैन लोकेट सहित पीछे से झपट्टा मारकर छीन ली और तेजी से दौड़ गए। महिला ने शोर मचाकर कुछ दूर तक पीछा भी किया, लेकिन बदमाश भागने में सफल हो गए।
घटना के बाद महिला ने घर जाकर बेटी रेखा और दामाद को पूरी जानकारी दी। दामाद ने आसपास पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अंधेरा होने की वजह से महिला उसी समय थाने नहीं जा सकीं और अगले दिन कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
धर एटीएम छीनकर ले गए चोर : शहर में आनंद टाकीज रोड स्थित एसबीआई ब्रांच के पास लगे एटीएम से दो बदमाश एक युवक से कार्ड छीन ले गए। एटीएम कार्ड छीनकर ले जाने की संभवता यह पहली घटना है।
इस मामले में युवक रोहित रजक ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मां विनिता रजक का एटीएम कार्ड लेकर पैसे निकालने गए थे। तभी दो बदमाश रोहित से एटीएम कार्ड छिनकर भाग गए। रोहित के मुताबिक जिस खाते का एटीएम बदमाश छीनकर ले गए उसमें एक लाख 40 हजार रुपए थे।
जानकारी के अनुसार रोहित एटीएम से 10 हजार रुपये निकालकर गिन रहा था। तभी दो युवक जो वहां मौजूद थे। उससे एटीएम कार्ड छिनकर भाग गए।


