बदमाशों ने बरसाई गोलियां : जेल से छूटकर आए युवक के घर को बनाया निशाना, शहर के रिंग रोड पर दहशत में आए लोग

Datia news : दतिया। शहर के बीचों बीच स्थित रिंग रोड शुक्रवार को ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज से गूंज उठी। गोलियां चलती देख वहां से गुजर रहे लोग और आसपास के निवासियों में दहशत फैल गई। लोग घबराकर सुरक्षित जगह तलाशते नजर आए। इस दौरान फायरिंग के बाद बदमाश मौके से भाग निकले।

बदमाशों ने जिस घर पर गोलियां बरसाईं, वह बग्गा यादव नामक युवक का बताया जाता है। घटना के समय मौजूद लोगों का कहना था कि बग्गा के घर से भी दो फायर किए गए।

जिसके बाद बदमाश वहां से भाग निकले। इधर घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बग्गा घर पर नहीं मिला। पुलिस काफी देर तक प्रकरण दर्ज करने के लिए फरियादी का इंतजार करती रही।

कोतवाली थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर शुक्रवार शाम उस समय अफरा तफरी मच गई जब वहां फायरिंग की आवाज गूंजने लगी। आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक दोनों गुटों के लोग मौके से भाग चुके थे।

इस घटना की खबर तत्काल कोतवाली पुलिस को दी गई। जिसके बाद टीआई धीरेंद्र मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकलवाए।

जिनसे बदमाशों की पहचान हो सके। इस मार्ग पर कुछ दुकानों के अलावा सीए आफिस भी खुला है। जहां कैमरे लगे हुए हैं। लेकिन उनमें से अधिकांश बंद होने के कारण फुटेज खंगालने में भी पुलिस परेशानी होती रही।

मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने करीब छह से सात राउंड फायरिंग की। जिसकी गोली वहां निर्माणाधीन माल के शटर में भी लगी। मौके से चार कारतूसों के खाली खोखे पुलिस ने कब्जे में लिए। घटना को लेकर आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई।

इस दौरान कुछ लोगों ने बताया कि वहां पास ही रहने वाले विकास गिरी नामक युवक ने यह फायरिंग आपसी विवाद को लेकर की है। लेकिन मामला स्पष्ट न होने के कारण पुलिस को काफी देर तक वहां छानबीन करना पड़ी।

इधर लोडिंग वाहन से जा रहे युवक पर कट्टे से फायरिंग : दुरसड़ा थाना अंतर्गत दतिया-भांडेर रोड पर कुछ लोगों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी। चकबहादुरपुर गांव निवासी नीरज दोहरे पर उसी के गांव के युवक शिशुपाल अहिरवार ने कट्टे से फायर कर दिया। फरियादी नीरज अपने लोडिंग वाहन से दतिया की ओर सामान लेने जा रहा था।

जैसे ही उसकी गाड़ी चंदेवा की बावड़ी के पास पहुंची, पीछे से आरोपित काले रंग की स्प्लेंडर बाइक पर आया और उसने कट्टे से फायर कर दिया। नीरज ने झुककर खुद को बचा लिया।

जिससे गोली सीधे गाड़ी के दाहिने गेट के शीशे से टकराई। कांच के टुकड़े नीरज के चेहरे और गले पर लगे जिससे वह घायल हो गया। घायल नीरज ने अपने पिता रामसिंह दोहरे व भाई बृजमोहन को फोन कर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे स्वजन नीरज को इलाज के लिए भांडेर ले गए।

फरियादी ने पुलिस को बताया कि एक दिन पहले ही बुधवार की रात आरोपित शिशुपाल अहिरवार ने शराब के नशे में उसकी दुकान पर आकर जान से मारने की धमकी दी थी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter