एसडीएम ने बाजार में घूमकर दिखाई सख्ती
दतिया। सेवढ़ा के नगरीय क्षेत्र में 60 घंटे का लाकडाउन खत्म होने के बाद सोमवार को बाजार खुलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सब्जी मंडी और किराना सहित अन्य दुकानों पर ग्रामीण व शहरी अंचल के लोग खरीदारी करने पहुंचे। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का कहीं भी पालन नजर नहीं आया। वहीं सब्जी मंडी में तो लोग का हुजूम कोरोना से बेखौफ नजर आया। इधर पुनः लाकडाउन न लग जाए इस आशंका के चलते लोग बाजार से जरुरत का सामान खरीदते दिखे।
बाजार में भीड़ जमा हाेने पर स्थानीय प्रशासन ने भी सख्ती दिखाई। एसडीएम सेवढ़ा अनुराग निंगवाल अन्य अधिकारी व कर्मचारियों के साथ तहसील से सदर बाजार तक मुआयना करने पैदल घूमे। इस दौरान दुकानदार एवं खरीदारी कर रहे ग्राहक जो बिना मास्क मिले उन पर चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही आम लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बिना मास्क लगाए घर से बाहर न निकलने की हिदायत भी दी गई। बिना मास्क लगाए घूम रहे वाहन चालकों को भी फटकार लगाने के बाद कान पकड़कर उठक बैठक लगवाई गई। एसडीएम ने पीएनबी बैंक शाखा पर जमा भीड़ को देखते हुए बैंक प्रबंधक से वहां भीड़ अधिक जमा न हो इसके प्रबंध के साथ ही बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति बैंक में प्रवेश न करे, इस बात का ध्यान रखने की बात कही। इस मौके पर तहसीलदार साहिर खान, महिला बाल विकास, जनपद पंचायत, शिक्षा विभाग व नगर परिषद सेवढ़ा के कर्मचारी मौजूद रहे।