Datia News : दतिया । आजादी के अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनशिक्षण संस्थान दतिया में सांस्कृतिक एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जनशिक्षण संस्थान की निदेशक निधि तिवारी ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संस्थान में झंडा वंदन कर सभी को शुभकामनाएं दी।
इसके बाद समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती का पूजन व माल्यापर्ण कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रशात ढेंगुला नगर पालिका अध्यक्ष मौजूद रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप में वार्ड क्रमां 6 के पार्षद दीपक सोनी, कुसुम ढेंगुला, डॉ.दिनेश गुप्ता, उमा गुप्ता, संजीव मिश्रा, मनोरमा मिश्रा, कल्पना तिवारी उपस्थित रहे। अध्यक्षता संस्थान की निदेशक श्रीमति निधि तिवारी ने की।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रशांत ढेंगुला ने सभी उपस्थितों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुएं कहाकि तिरंगा हर दिल की जान है और हर हिंदुस्तानी की पहचान है। तिरंगा को फहराने का कार्य हर व्यक्ति का है। देशवासियाें को स्वतंत्रता सेनानियाें और वीर सपूतों के बलिदान एवं अपनी संस्कृति को याद करते रहना चाहिए।
इस अवसर पर निदेशक निधि तिवारी ने संस्थान में संचालित होने वाले प्रशिक्षण की विस्तृत जानकारी और संस्थान के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया गया।
उन्होंने बताया कि 75वीं आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में संस्थान द्वारा 13 अगस्त 2022 को हर घर तिरंगा जागरुकता रैली व तिरंगा वितरित किए गए। 14 अगस्त 2022 को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया। समारोह में प्रशिक्षार्थियाें द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। नाटक एवं देशभक्ति गीतों पर जमकर तालियां बजी।
वहीं वर्ष 2021-22 के सैल्फ एम्प्लॉयड टेलर, अस्सिटेंड ब्यूटी थैरेपिस्ट, डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर, होम कुक, ट्रेडिशनल हैंड एम्ब्रोयडर, ट्रेडिशनल स्नैक सैवरी, इलैक्टिीशियन एण्ड टैक्निशियन के प्रशिक्षार्थियाें को अतिथियाें द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किए गए।