बिजली के पोल में दौड़ा करंट : लाइनमैन गंभीर घायल, इधर कूलर के करंट से हुई युवकी की मौत

Datia News : दतिया । शनिवार को करंट की चपेट में आने से जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं बिजली पोल पर काम कर रहा लाइनमेन झुलस गया। घायल लाइनमेन का अस्पताल में उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार लाइनमैन उमाशंकर कुशवाहा निवासी ईदगाह मोहल्ला झांसी वाटिका के पास बिजली के पोल पर काम कर रहा था। तभी अचानक पोल में करंट दौड़ पड़ा।

जिससे वह करंट की चपेट में आने से झुलसकर घायल हो गया। उसे इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे में लाइनमैन का हाथ झुलस गया है।

वहीं घायल लाइनमैन उमाशंकर का आरोप है कि विभाग द्वारा उन्हें किसी भी प्रकार के सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जाते हैं। अधिकारी विद्युत पोल पर जबरदस्ती काम करवाते हैं। अगर विद्युत पोल पर काम नहीं करें तो उन्हें नौकरी से हटाने की धमकी दी जाती है।

Banner Ad

कूलर के करंट से गई जान : सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर डेरा निवासी एक अतिथि शिक्षक की कूलर से करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने घटना की सूचना पर मर्ग कायम कर शव काे पीएम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार ग्राम सुनार निवासी अनिल अहिरवार मिडिल स्कूल में अतिथि शिक्षक था।

शनिवार दोपहर वह अपने कमरे में नहाकर पहुंचा और इसी दौरान उसने कूलर चालू करने की कोशिश की तो वह करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसके मौके पर ही मौत हो गई।

जब काफी देर तक अनिल कमरे से बाहर नहीं आया तो स्वजन ने जाकर देखा। कमरे में अनिल को जमीन पर गिरा देख वह उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter