दतिया। उनाव थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गुलमऊ में मछली मारने के दौरान हुए हादसे में युवक देवेंद्र परमार पुत्र नारायण परमार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक देवेंद्र अपने दो साथियों सुरेश अहिरवार तथा बल्ली दांगी के साथ सोमवार को दोपहर 12 बजे गुलमऊ से एक किमी दूर नवनिर्मित गौशाला परिसर के नजदीक स्थित तालाब में मछली मारने गया था। मछली मारने के लिए इन्होंने बिजली के तार से जब तालाब में करंट छोड़ा तो उसी दौरान पानी में फैले करंट की चपेट में देवेंद्र आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी देवेंद्र के साथियों ने मृतक के घर काम करने वाले धनीराम अहिरवार उर्फ भंते को दी। जिसने देवेंद्र के स्वजनों को इससे अवगत कराया। स्वजन देवेंद्र को झांसी मेडिकल लेकर पहुंचे। लेकिन डाक्टर ने उसे वहां मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर उनाव पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। मृतक का पीएम दतिया हुआ तथा शाम को उसका गांव के मुक्तिधाम पर दाह संस्कार कर दिया गया। मृतक देवेंद्र अपने पिता की इकलौती संतान था तथा उसकी दो संतानें 10 वर्षीय पुत्री तथा 8 वर्षीय पुत्र है।
घटना को लेकर संशय
देवेंद्र की मौत की जानकारी मिलने के बाद उसके स्वजन घटना स्थल पहुंचे तो वहां लोगों द्वारा जो बताया गया उससे देवेंद्र के स्वजन इस घटना को हादसा नहीं मान रहे। उनके अनुसार मछली मारने के दौरान तीनों युवक शराब के नशे में थे। जिस वक्त देवेंद्र को करंट लगा, उस वक्त उसके बदन पर मात्र अंडरवियर था। पूछतांछ करने पर मृतक के साथियों ने जो बताया वह शंकास्पद है। वहीं घटना के करीब एक घंटे बाद मृतक के घर मजदूरी करने वाले व्यक्ति को इससे अवगत कराया गया। इन सब बातों को देखते हुए स्वजन इस घटना को हादसे मानने को तैयार नहीं दिखे।