Datia news : दतिया। सुपर मार्केट स्थित मोबाइल शाॅप पर उस समय भगदड़ मच गई जब एक ग्राहक ने नाराजगी में अपने ऊपर केरोसिन छिड़क लिया और आग लगा ली। उक्त व्यक्ति के बदन से उठती आग की लपटें देखकर आसपास के लोग और दुकानदार भी घबरा गया। आग बुझाने के लिए सभी दौड़ पड़े। जिसके बाद किसी तरह उक्त व्यक्ति की आग बुझाई जा सकी। इसके बाद दुकानदार ने उसकी नाराजगी दूर की और दुकान से वापिस रवाना किया।
जानकारी के अनुसार सुपर मार्केट स्थित सतगुरु मोबाइल शाप पर एक युवक अपने गारंटी पीरियड के मोबाइल में आई खराबी को ठीक कराने वहां पहुंचा था। इस दौरान मोबाइल को लेकर ग्राहक और दुकानदार के मध्य मुंहवाद हो गया। इससे नाराज होकर ग्राहक गुस्से में गया और साथ में केरोसिन लेकर आ गया।
उसने दुकान पर अपने ऊपर केरोसिन छिड़का और आग लगा ली। अचानक घटे इस घटनाक्रम को देखकर सभी के हाथ पांव फूल गए और किसी तरह उसकी आग बुझाई गई। मामला गरमाता देख दुकानदार ने ग्राहक को नया मोबाइल देकर विवाद खत्म किया।
फूलसिंह हत्याकांड के आरोपित पकड़े : धीरपुरा पुलिस ने फूलसिंह पाल हत्याकांड के चार आरोपितों को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। गत 18 जनवरी को ग्राम सेमई निवासी फूलसिंह पाल पुत्र स्वर्गीय सुल्तान सिंह पाल की हत्या पारिवारिक मनमुटावों के कारण उसके भतीजों और रिश्तेदारों द्वारा कुल्हाड़ी मारकर कर दी गई थी।
उक्त घटना में थाना धीरपुरा पुलिस ने छह आरोपित अजय पाल, जितेंद्र पाल, सुरेंद्र पाल पुत्रगण स्वर्गीय दरोगा पाल निवासी सेमई, बंटी पाल पुत्र कृपाराम पाल निवासी सेमई, निहाल पाल पुत्र कृपाराम पाल निवासी सेमई, अमर सिंह पाल निवासी विर्राट थाना पिछोर के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज किया था।
आरोपित घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित एसपी प्रदीप शर्मा ने घोषित किया था। पुलिस ने अजय पाल, सुरेंद्र पाल, जितेंद्र पाल, निहाल पाल को पंजाब नेशनल बैंक के पास एवं सिंधवारी तिराहा के पास से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से कुल्हाड़ियां जप्त की गई। आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।