सायबर सेल टीम ने खोज निकाले साढ़े 4 लाख के गुम हुए एंड्रायड मोबाइल, एसपी ने सभी मालिकों को किए सुपुर्द, मोबाइल पाकर खिल उठे चेहरे

Datia News : दतिया । दतिया पुलिस की सायबर सेल ने मंगलवार को साढ़े 4 लाख कीमत के गुम हुए 36 एंड्रायड मोबाइल खोजकर उनके मालिकों के सुपुर्द कर दिया। एसपी अमन सिंह राठौड ने मोबाइल मालिकों को उनके खोए हुए मोबाइल सुपुर्द किए तो उनके चेहरों पर खुशी छा गई।

सायबर सेल द्वारा इतनी बड़ी संख्या में गुम हुए एंड्रायड मोबाइल खोजकर निकलने पर मोबाइल मालिकों ने पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की खूब सराहना भी की। इससे पहले भी सायबर सेल गुम हुए मोबाइल खोजकर उनके मालिकों के सुपुर्द कर चुकी है।

जानकारी के अनुसार शहर व आसपास के अन्य थाना क्षेत्रों से बीते दिनों गुम हुए 36 एंड्रायड मोबाइलों को खोजने की जिम्मेदारी सायबर सेल को सौंपी गई थी। जिसके बाद सायबर सेल टीम गुम हुए इन एंड्रायड मोबाइलों की खोज में जुट गई।

Banner Ad

तकनीकी माध्यम से गुम हुए मोबाइलों का पता लगाकर उन्हें बरामद किया गया। जिसके बाद मंगलवार को उक्त मोबाइलों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी अमन सिंह राठौड की मौजूदगी में सभी मोबाइल मालिकों को सुपुर्द किया गया।

गुम हुए मोबाइलों को दोबारा पाकर मोबाइल मालिकों के चेहरों पर खुशी छा गई। गुम हुए मोबाइलों की कीमत 4 लाख 48 हजार 759 रुपये बताई गई है। कुल 36 एंड्रायड मोबाइल बरामद किए गए हैं।

जिनमें कई बड़ी कंपनियों के मोबाइल भी शामिल हैं। इस दौरान एएसपी कमल मौर्य, सायबर सेल प्रभारी अनिल बघेरिया सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter