देवघर में सात साइबर ठग पुलिस ने दबोचे, मोबाइल, एटीएम व सिम कार्ड किए बरामद, छापेमारी में मिली नगदी भी

देवघर : झारखंड में देवघर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने गत दिवस छापेमारी कर सात साइबर ठगों को गिरफ्तार किया। यहां साइबर थाने में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) मंगल सिंह जामुदा ने बताया कि देवघर जिले में मधुपुर थाना क्षेत्र के ग्राम- गुनियासोल और केसरगढ़ा, पालाजोरी थाना क्षेत्र के ग्राम लेटो और पथरड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम गोबरशाला में छापेमारी कर सात साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया।

जामुदा ने बताया कि गिरफ्तार ठगों के पास से पुलिस ने दस मोबाइल, 17 सिमकार्ड, चार एटीएम कार्ड और दो पासबुक के साथ ही 45000 हजार रुपये बरामद किए है।

पुलिस ने इन साइबर ठगों तक पहुंचने के लिए अपने आईटी सेल टीम को सक्रिय कर दिया था। जिसके माध्यम से इन तक पहुंचना आसान हो सका। यह साइबर ठग लोगों को झांसा देकर उन्हें ठगते थे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter