भांडेर में साइबर क्राइम का मामला : बैंक खाते से उड़ाए 13 लाख 52 हजार रुपये, बिहार की बैंकों के माध्यम से किए गए ट्रांजिक्शन

Datia News : दतिया। सिकंदरपुर भांडेर निवासी एक महिला के बैंक खाते से 13 लाख 52 हजार रुपये धोखाधड़ी से निकल लिए जाने का मामला सामने आया। इस संबंध में पीड़ित महिला ने भांडेर थाने में भी आवेदन दिया है। जानकारी के अनुसार सिंकदरपुर निवासी सुषमा भारती का बैंक अकाउंट पटेल रोड िस्थत एसबीआई की ब्रांच में है। जहां किसी अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधड़ी से उनके खाते से 13,52,600 रुपये निकाल लिए गए। बैंक खाते से तीन बार में ट्रांजिक्शन कर यह बड़ी राशि निकाली गई है।

खाते से रुपये गायब होने की जानकारी शनिवार को तब सामने आई जब महिला का पति बैंक में केश निकालने पहुंचा। जब उन्हें पता चला कि उक्त खाते में महज 14,743 रुपये ही शेष बचे हैं।

इसके बाद उन्होंने खाते का स्टेटमेंट निकलवाया तो उसमें 13 नवंबर 2021 को 5-5 लाख रुपये के दो ट्रांजिक्शन तथा 16 नबंवर को 3,52,600 रुपये का ट्रांजिक्शन दिखाया गया।

Banner Ad

यह सभी ट्रांजिक्शन बिहार राज्य स्थित बैंकों से हुए हैं। घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित पक्ष ने भांडेर थाने में आवेदन दिया है।

इस मामले में थाना भांडेर निरीक्षक रवींद्र गुर्जर ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने आवेदन दिया है। अब इस विषय में सोमवार को बैंक मैनेजर से मिलकर जानकारी जुटाई जाएगी कि आखिर यह ट्रांजिक्शन कैसे हुए।

बिहार की बैंकों से किए गए थे ट्रांजिक्शन

पीड़ित महिला ने पुलिस को दिए जांच संबंधी आवेदन में उल्लेख किया है कि उसके बैंक खाते से रुपये निकाले गए हैं। उनका ट्रांजिक्शन बिहार की बैंकों से हुए हैं।

ऐसे में शंका जताई जा रही है कि बैंक खाते से रुपये उड़ाने वाले बिहार के हो सकते हैं। इस मामले में सोमवार को भांडेर पुलिस एसबीआई की स्थानीय ब्रांच से सारी जानकारी जुटाकर आरोपितों पर शिकंजा कसेगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter