गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र दौरे के दूसरे दिन पुणे के दगदूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में पूजा-अर्चना की

पुणे : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार सुबह यहां श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर न्यास के एक पदाधिकारी ने बताया कि शाह ने मंदिर में ‘आरती’ एवं ‘अभिषेक’ किया तथा ईश्वर का आशीर्वाद मांगा।

केंद्रीय मंत्री शनिवार से महाराष्ट्र के दो-दिवसीय दौरे पर हैं। वह रविवार को यहां केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला और पुणे के तालेगांव स्थित राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक इकाई का दौरा करेंगे।

शाह शहर स्थित वैकुंठ मेहता राष्ट्रीय सहकारी प्रबंधन संस्थान के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे और पुणे नगर निगम में छत्रपति शिवाजी महाराज की एक प्रतिमा की आधारशिला रखेंगे। वह यहां भारती जनता पार्टी (भाजपा) की एक सभा में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे।

Banner Ad

Written & Source By : P.T.I

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter