खाद लेकर गांव लौट रहे ट्रैक्टर को डंपर ने मारी टक्कर,घायल चालक ने दमतोड़ा
दतिया. भांडेर अनुभाग के सरसई थाना क्षेत्र में डंपर और ट्रैक्टर की भिडंत में एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस की डायल हंड्रेड गाड़ी मौके पर पहुंची । मौके से घायल को अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम देवरा निवासी अरविंद दांगी पुत्र द्वारका प्रसाद अपने ट्रैक्टर ट्राली से खाद लेकर सरसई होते हुए वापिस गांव लौट रहा था तभी सामने से तेज गति में आ रहे डंपर क्रमांक यूपी 93 टी 8616 के चालक ने वाहन को लापरवाही से चलाते हुए ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार था कि ट्रैक्टर ट्राली समेत सड़क किनारे जा पलटा। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पहुंची डायल हंड्रेड पुलिस घायल को उपचार के लिए अस्पताल लेकर निकली। लेकिन जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसने दमतोड़ दिया। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। घटना गुरूवार रात की बताई जाती है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter