मुंबई : टीवी इंडस्ट्री का हिट शो “अनुपमा” में इस समय एक जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है जहा से कहानी को पूरी तरह बदल दिया गया है , शो के कुछ दर्शक को करंट ट्रैक इतना पसंद नहीं आ रहा है जिस वजह से मेकर्स अपनी पूरी कोशिश में लगे है की सीरियल की TRP में पकड़ बनी रहे।
बा और काव्या में हुई बहस !
शो ‘अनुपमा’ के लेटेस्ट एपिसोड में बा बापू जी को बताती है की वनराज मुंबई गया है। लेकिन बापू जी को इस बात पर शक होता है वो लीला से बोलते है जरुरु वनराज के दिमाग में फिरसे कुछ फालतू का चल रहा है।
इस ही बेच वहा काव्या आ जाती है और बोलती है की वनराज की दिमाग में सिर्फ अनुपमा को वापस लेन का प्लान चल रहा है फिर बा से उसकी बहस हो जाती है।
बा काव्या को अनिरुध को लेकर ताना मारती है, जिसके रिप्लाई में काव्या बोलती है कि अनिरुध मेरा दोस्त है लेकिन वनराज अनपुमा से दोस्ती करने के लिए मरा जा रहा है।
डिंपल को समझायेगा समर !
दूसरी तरफ अनुपमा के वापस काम पर आने से डिंपी परेशान है, जिसे लग रहा है कि उसकी डांस क्लास अब उसके हाथ से निकल जायेगी , समर डिंपल को समझाने की कोशिश करता है और कहता है कि डांस एकेडमी मम्मी की है।
लेकिन डिंपी बोलती है की उसने भी इस एकेडमी के लिए बहुत मेहनत करी है और वो इस तरह अपनी मेहनत को बेकार नहीं होने देगी.
डिंपल हड़पेगी डांस अकेडमी
हालांकि, इस दौरान डिंपल डांस अकेडमी में अनुपमा को उलटे जवाब देना शुरू करदेती है।डिंपल अनुपमा से बोलती है की उसकी वजह से उनके डांस क्लास के बच्चों ने आना बंद करदिया है क्योकि उनके माता पिता ऐसे माहौल में अपने बच्चों को नहीं भेज सकते .
इसी वजह से उन्हें अकेडमी का नाम बदल देना चाहिए। यह बात सुनकर तोषू, पाखी और किंजल भड़क जाते हैं और उसे बताते हैं कि यह अकेडमी अनुपमा की है और नाम भी यही रहेगा। इस दौरान पाखी डिंपल में जमकर बहस होती है और वो दोनों एक दूसरे को काफी कुछ कहते है .आने वाले एपिसोड में अनुपमा डांस एकेडमी की चाबी समर को दे देगी और वहां से चली जाएगी।
शांत रहेगा समर : डिंपल का ये अजीब रूप देख हर कोई हैरान हो जाता है साथ ही तोषू, पाखी और किंजल भी उसको चुप रहने के लिए बोलते है , लेकिन समर इस पूरे मामले में अनुपमा की तरफ से बिलकुल भी नहीं बोलता वो शांति के साथ बस सब सुनता रहता है .