दतिया अजाक डीएसपी राजू रजक को सेमीनार की परीक्षा में मिला अब्बल स्थान, डीआईजी अतुलकर ने किया सम्मानित

Datia News : दतिया। ग्वालियर चंबल रेंज अजाक पुलिस विभाग द्वारा कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता विषय पर आयोजित दो दिवसीय सेमीनार के दौरान हुई परीक्षा में दतिया अजाक उप पुलिस अधीक्षक राजू रजक ने एवं दतिया अजाक थाना एसआई प्रियंका यादव ने अब्बल स्थान प्राप्त कर दतिया जिले काे नाम रोशन किया।

ग्वालियर चंबल रेंज अजाक पुलिस विभाग द्वारा कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता विषय पर दो दिवसीय सेमीनार का आयोजन ग्वालियर में यातायात सभागार में किया गया था।

जिसके दूसरे दिन सेमीनार का समापन चम्बल रेंज डीआईजी सचिन अतुलकर द्वारा किया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक अजाक चम्बल रेंज प्रभारी पंकज पांडेय विशेष रूप से मौजूद रहे।

Banner Ad

इस अवसर पर डीआईजी सचिन अतुलकर ने अपने उद्बोधन में कहाकि समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशील रवैया रखते हुए उनसे संबंधित शिकायतों का शीघ्रता से निराकरण किया जाना चाहिए।

इसी विषय को लेकर सेमीनार में परीक्षा भी आयोजित की गई। जिसमें दतिया जिले के अजाक थाने के डीएसपी राजू रजक व एसआई प्रियंका यादव ने अब्बल स्थान प्राप्त किया।

परीक्षा में अव्वल आने पर दतिया अजाक उप पुलिस अधीक्षक राजू रजक व अजाक थाना महिला एसआई यादव को डीआईजी सचिन अतुलकर ने पुरूस्कार देकर सम्मानित भी किया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter