Datia News : दतिया। ग्वालियर चंबल रेंज अजाक पुलिस विभाग द्वारा कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता विषय पर आयोजित दो दिवसीय सेमीनार के दौरान हुई परीक्षा में दतिया अजाक उप पुलिस अधीक्षक राजू रजक ने एवं दतिया अजाक थाना एसआई प्रियंका यादव ने अब्बल स्थान प्राप्त कर दतिया जिले काे नाम रोशन किया।
ग्वालियर चंबल रेंज अजाक पुलिस विभाग द्वारा कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता विषय पर दो दिवसीय सेमीनार का आयोजन ग्वालियर में यातायात सभागार में किया गया था।
जिसके दूसरे दिन सेमीनार का समापन चम्बल रेंज डीआईजी सचिन अतुलकर द्वारा किया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक अजाक चम्बल रेंज प्रभारी पंकज पांडेय विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस अवसर पर डीआईजी सचिन अतुलकर ने अपने उद्बोधन में कहाकि समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशील रवैया रखते हुए उनसे संबंधित शिकायतों का शीघ्रता से निराकरण किया जाना चाहिए।
इसी विषय को लेकर सेमीनार में परीक्षा भी आयोजित की गई। जिसमें दतिया जिले के अजाक थाने के डीएसपी राजू रजक व एसआई प्रियंका यादव ने अब्बल स्थान प्राप्त किया।
परीक्षा में अव्वल आने पर दतिया अजाक उप पुलिस अधीक्षक राजू रजक व अजाक थाना महिला एसआई यादव को डीआईजी सचिन अतुलकर ने पुरूस्कार देकर सम्मानित भी किया।