दतिया कलेक्टर हुए संक्रमण से मुक्त, संभाला कामकाज, इधर निकले 22 नए संक्रमित, दतिया सहित सेवढ़ा, इंदरगढ़ व भांडेर में मिले मरीज

Datia News : दतिया। कलेक्टर संजय कुमार कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए। हाल ही में कलेक्टर व उनके परिवार के 4 सदस्य कोरोना की चपेट में आ गए थे। जिसके बाद से वह परिवार सहित होम आइसोलेशन में थे। निर्धारित अवधि बाद उनकी दूसरी जांच कराई गई। जिसमें रिपोर्ट निगेटिव निकली।

वहीं रविवार को दतिया जिले में 22 नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं। हर रोज बढ़ रही कोरोना की रफ्तार ने पांच दिनों में ही संक्रमितों की संख्या आधा सैकड़ा से पार कर दी है।

रविवार को मिले 22 संक्रमितों में भांडेर, उनाव, सोनागिर, दतिया व इंदरगढ़ के मरीज शामिल हैं। अब तक 77 मरीज संक्रमित मिल चुके हैं। जिनमंे से 69 एक्टिव केस है। जिनमें 8 लोगों को रविवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। जबकि 8 संक्रमित मरीजों काे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

कलेक्टर संजय कुमार संक्रमण से हुए मुक्त

वहीं तीसरी लहर की चपेट में आए दतिया कलेक्टर संजय कुमार ने भी कोरोना से जंग जीत ली है। उनकी दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जांच रिपोर्ट निगेटिव आते ही कलेक्टर संजय कुमार काम पर लौटे। कुछ दिन पूर्व ही कलेक्टर व उनके परिवार के 4 सदस्य कोरोना पाजिटिव आएं थे। शनिवार को कराई गई जांच में कलेक्टर व परिवार के सभी सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव निकली है। वहीं एएसपी कमल मौर्य की भी दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वह भी पिछले दिनों संक्रमित हो गए थे।

दतिया ट्राफी पर पड़ा कोरोना का असर, आयोजन स्थगित

वहीं कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा के निर्देश पर दतिया ट्राफी का आयोजन स्थगित कर दिया गया। इस संबंध में रविवार को राजघाट िस्थत निवास पर पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें इस मामले में चर्चा की गई। जिसके बाद एहतियात बरतते हुए दतिया ट्राफ के आयोजन को स्थगित कर दिया गया है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter