1200 करोड़ का अनाज पैदा करता है दतिया जिला : अन्नदाता की मेहनत को किसान मेले में मिला सम्मान, गृहमंत्री और सांसद ने की सराहना

Datia News : दतिया। दतिया जिले के किसान हर वर्ष 1200 करोड़ का अनाज उत्पादन करते हैं। इसलिए दतिया में किसानी काे बहुत बड़ा कारोबार कहा जा सकता है। यह जानकारी रविवार को दतिया मोटल में संपन्न हुए किसान मेले में कलेक्टर संजय कुमार ने दी। उन्होंने कहाकि जिले में किसानों की लगन एवं मेहनत के कारण ही कृषि लाभ का धंधा बनने लगा है। किसान मेले और सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा मौजूद रहे। अध्यक्षता सांसद संध्या राय ने की।

समारोह को संबोधति करते हुए गृहमंत्री डा.मिश्रा ने कहाकि किसान अधिक उत्पादन लेने के लिए कृषि के क्षेत्र में शार्टकट रास्ता अपना रहे हैं, जबकि उन्हें आधुनिक खेती के साथ-साथ प्राकृतिक एवं जैविक खेती पर भी ध्यान देना होगा। जिससे गौ-वंश को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहाकि गाय के गोबर से गौकाष्ट भी तैयार कर लाभ लिया जा सकता।

गृहमंत्री ने कहाकि किसानों के कल्याण के लिए शुरू की गई सम्मान निधि प्रत्येक कृषक परिवार को प्रतिवर्ष दस हजार रुपये के मान से पांच वर्षो में 50 हजार की राशि प्रदाय की जा चुकी है। अब लाडली बहना योजना में 10 जून से राशि मिलना शुरू हो जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही सांसद संध्या राय ने कहाकि आधुनिक खेती के साथ-साथ मोटे अनाज (मिल्ट) की खेती को भी बढावा देना चाहिए। देश में कृषि के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं।

जिले के किसान 1200 करोड़ करते हैं अनाज उत्पादन : कार्यक्रम के आरंभ में कलेक्टर संजय कुमार ने किसान मेले के उद्देश्यों एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहाकि जिले में किसानी का बहुत बड़ा कारोबार है। जो किसानों के कारण ही संभव है। जिले में किसानों की लगन एवं मेहनत के कारण ही 1200 करोड़ के अनाज का उत्पादन किया जा रहा है। जो जिले के लिए गौरव की बात है।

उन्होंने कहाकि रोटी का निवाला तोड़ते समय हमें भगवान के साथ किसान को भी याद करना चाहिए। हमारा फर्ज है कि किसानों का पूरा सम्मान करें। उन्होंने बताया कि जिले के कई ऐसे प्रगतिशील कृषक है जिन्होंने कृषि के क्षेत्र में नई-नई तकनीकी एवं अपने अनुभवों के आधार पर अधिक उत्पादन लेकर अपनी आय में दो से तीन गुना इजाफा किया है।

इस दौरान कृषि के क्षेत्र में नवाचार करने एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले लगभग 1200 कृषकों को साफा पहनाकर, माल्यार्पण कर कृषि सेवा मेडल व प्रमाण पत्र से गृहमंत्री डा.मिश्रा एवं कलेक्टर संजय कुमार ने सम्मानित किया।

किसान मेले में कृषकों द्वारा उत्पादित सामग्री के भी स्टाल लगाए गए। जहां पहुंचकर कलेक्टर संजय कुमार ने किसानों से बात कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर जिले के विभिन्न स्थानों से आए कृषकों ने भी अपने अनुभवों को भी सांझा किया। कार्यक्रम में वृंदावन से आए कलाकारों ने उत्कृष्ट प्रस्तुति देकर कृषकों को खूब मनोरंजन किया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया, पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष लशकरी, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेंगुला, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश सक्सैना, कृषि स्थाई समिति सभापति रामनरेश यादव, सतीश यादव, समाजसेवी डा.राजू त्यागी, अतुल भूरे चौधरी सहित संयुक्त संचालक कृषि ग्वालियर डीएल कोरी, उपसंचालक आत्मा जीएस गोरख उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आरती पाठक ने किया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter