दतिया आबकारी विभाग ने की 63 करोड़ से ज्यादा की रिकार्ड राजस्व वसूली : 13 हजार लीटर अवैध शराब व एक करोड़ का लाहन भी किया जप्त

Datia News : दतिया । आबकारी विभाग दतिया ने पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 18 प्रतिशत अधिक राजस्व प्राप्त कर नया रिकार्ड बनाया है। ग्वालियर संभाग के आबकारी उपायुक्त नरेश चौबे एवं कलेक्टर संजय कुमार के मार्गदर्शन में जिला आबकारी अधिकारी के.एल.भगोरा के नेतृत्व में यह उपलब्धि विभाग ने हांसिल की है। जिसके तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान 63 करोड़ आबकारी आय प्राप्त की। जिसमें लगभग 14 लाख 46 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी के.एल.भगोरा ने बताया कि दतिया जिले में आबकारी विभाग द्वारा 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक अवैध मदिरा के विक्रय, निर्माण, परिवहन के विरूद्ध अभियान चलाकर कुल 1271 विभागीय मदिरा दुकानों के प्रकरण तैयार किए। वहीं 1121 न्यायालयीन प्रकरण कायम कर लगभग 13 हजार लीटर शराब एवं 176200 किलोग्राम लाहन जप्त की गई। जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 07 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है। साथ ही विभागीय प्रकरणों में आरोपित जुर्माने से 14 लाख 46 हजार रुपये का जुर्माना मदिरा लाइसेंसियों से वसूल किया गया है।

Banner Ad

18 प्रतिशत अधिक राजस्व का बनाया रिकार्ड : इन सब कार्रवाईयों के साथ ही जिला आबकारी विभाग दतिया द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 की अवधि में कुल प्राप्त राजस्व 63 करोड़ 3 लाख 88 हजार 990 रुपये प्राप्त किया गया। जो गत वर्ष की तुलना में 18 प्रतिशत अधिक है। जो सराहनीय है। वहीं इस संंबंध में जिला आबकारी अधिकारी के.एल.भगोरा ने बताया कि इस अवधि में काेरोना काल रहने के कारण राजस्व वसूली का आंकड़ा 63 करोड़ तक ही पहुंच सका। अगर कोरोना महामारी का दौर न होता तो यह आंकड़ा 70 करोड़ को पार कर जाता। जिला आबकारी अधिकारी भगोरा ने कहाकि कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशन में आगे भी आबकारी विभाग राजस्व वसूली में उपलब्धि हांसिल करेगा। साथ ही जिले में अवैध मदिरा निर्माण और भंडारण के विरुद्ध भी कार्रवाई लगातार जारी रहेंगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter