दतिया महोत्सव 5 नबंवर से : दीपावली पर शहर में रंगारंग आयोजन की फुलझड़ियां बांधेंगी समां, कुमार विश्वास, जोबिन नोटियाल एवं मैथिली ठाकुर देंगी प्रस्तुतियां

Datia News : दतिया । दतिया में तीन साल बाद एक बार फिर रंगारंग आयोजन के साथ स्वर लहरियां गूंजेंगी। जिसकी शुरुआत दतिया महोत्सव के रूप में आगामी 5 नबंवर से होगी। महोत्सव को लेकर कार्यक्रम जारी भी कर दिया गया है।

जिसके तहत 5 से 7 नवंबर तक दतिया महोत्सव आयोजित किया जाएगा। तीन दिवसीय भव्य दतिया महोत्सव का आयोजन स्टेडियम ग्राउंड पर होगा।

गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को राजघाट कॉलोनी निवास पर महोत्सव की तैयारियों के संबंध में एक बैठक ली। जिसमें आयोजन को लेकर तारीख तय करने के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया।

Banner Ad

इस आयोजन में देश के प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास, बेवफा तेरे मुस्कुराना गजल के गायक जुबिन नोटियाल एवं भजन गायिका मैथिली ठाकुर अपनी प्रस्तुतियां देंगी।

दतिया महोत्सव में प्रथम दिन कार्यक्रम के संरक्षक के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा मौजूद रहेंगे। जबकि दूसरे व तीसरे दिन भाजपा युवा नेता डॉ. विवेक मिश्रा व डॉ. सुकर्ण मिश्रा मौजूद रहेंगे।

दतिया महोत्सव में यह होंगे खास आयोजन

दतिया महोत्सव में इस बार फिर कलाकार अपना रंग बिखेरेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 5 नवंबर को कवि कुमार विश्वास अपनी प्रस्तुति देगे। 6 नवंबर दिल गलती कर बैठे गीत के गायक जुबिन नोटियाल का शानदार कार्यक्रम होगा।

7 नवंबर को बिहार की प्रसिद्ध भजन गायक मैथिली ठाकुर की खास प्रस्तुति होगी। महोत्सव के दौरान कविताएं और डांस की प्रस्तुतियां प्रतिदिन होंगी।

तीन साल बाद फिर हो सकी शुरुआत

दतिया महोत्सव वर्ष 2017 के बाद नहीं हो सका था। पहले कांग्रेस सरकार होने के कारण यह आयोजन स्थगित रहा, उसके बाद कोरोना का साया रहने से दतिया महोत्सव सहित अन्य बड़े आयोजन रद्द कर दिए गए थे।

तीन साल बाद एक बार फिर सब कुछ सामान्य हो जाने पर यह आयोजन शुरू हो सका है। जिसमें देश के नामी गिरामी कलाकार दतिया की जमीन पर अपनी प्रस्तुतियां देकर समां बांधेंगे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter