सब्जियां सड़कों पर फैंक जताया विरोध, हड़ताल पर गए विक्रेता, प्रशासन की समझाइश के बाद मानें,

दतिया । लाला के ताल पर सब्जी मंडी लगाए जाने पर विरोध जताते हुए सब्जी विक्रेताओं ने शुक्रवार को हड़ताल कर दी। इस दौरान कुछ सब्जी विक्रेताओं ने विरोध स्वरुप अपनी सब्जियां जानवरों के सामने फैंक दी। हड़ताल के बाद शहर में सब्जियों के दाम में एकदम उछाल आ गया। जो गिनी चुनी दुकानें किला चौक पर लगी थी वहां मनमाने दामों पर सब्जी बेची जा रही थी। सब्जियों की कम उपलब्धता के कारण मजबूरी में डेढ़ गुना भाव ज्यादा देकर लोगों को सब्जी खरीदनी पड़ी। जबकि विगत दिवस हुई क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में थोक सब्जी विक्रेता संघ से मंडी स्थान बदले जाने को लेकर बात भी कर ली गई थी। कोरोना कर्फ्यू लगने से कुछ घंटे पूर्व ही इस तरह के हालात बनने से सब्जी मंडी में भारी अफरातफरी रही।

स्थान बदलने को लेकर सब्जी विक्रेताओं ने नाराज हो अपना माल सड़कों पर फैंक दिया, वहीं दूसरी ओर प्रशासन को जब इसकी सूचना लगी तो अधिकारी वहां पहुंचे और सब्जी विक्रेताओं के साथ बैठक की गई। इस सबके बीच लोगों को महंगी सब्जियां खरीदना पड़ी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सब्जी विक्रेताओं ने लाला के ताल पर सब्जी मंडी स्थानांतरित करने के विरोध में हड़ताल कर दी।

दाेपहर में एसडीएम अशोक चौहान ने मंडी पहुंचकर सब्जी विक्रेताओं को समझाइश दी, जिसके बाद वह मानें।प्रशासन ने कोरोना गाइड लाइन के चलते और शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए खुली जगह पर मंडी लगाए जाने का निर्णय लिया था। सब्जी विक्रेताओं ने लाला के ताल पर सब्जी मंडी का विरोध जताया।

Banner Ad

हड़ताल होने पर लोगों ने महंगी खरीदी सब्जियां

प्रशासन और सब्जी विक्रताओं के आमने समाने आ जाने से आम आदमी को महंगी सब्जियां लेनी पड़ी। कई सब्जी की दुकानें नहीं लगी। दूसरी और लोगों को भय था कि कोरोना कर्फ्यू को दौरान सब्जी मिल पाएगी या नहीं इसके चलते सब्जी मंडी में भीड़ लग गई और लोगों को ज्यादा दामों में सब्जी खरीदना पड़ी। बाजार में सब्जी नहीं होने और मांग ज्यादा होने के कारण यह स्थिति बनी।इस दौरान 20 रुपये किलो बिकने वाला आलू 30, प्याज 20 की जगह 30 रुपये, खीरा 15 से बढ़कर 30 रुपये, कद्दू 20 की जगह 30 रुपये, ककड़ी 15 से बढ़कर 30 रुपये, कटहल 40 से महंगा होकर 60 रुपये किलो तक बेचा गया। यह भाव प्रति किलो के हैं। इसके अलावा अन्य सब्जियां बाजार से गायब रही।

शनिवार को लाला के ताल पर लगेगी अस्थाई सब्जी मंड़ी

संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने लाला के तालाब पर अस्थाई रूप से सब्जी मंड़ी की व्यवस्था की है। सब्जी मंड़ी में कोरोना गाइड लाईन का पालन कराए जाने के लिए दल भी गठित किया गया है। जिसका प्रभारी सहायक संचालक उद्यानिकी सर्वेश तिवारी को बनाया गया है। यह दल मंड़ी संचालन के दौरान मास्क, शारीरिक दूरी रखने, कोरोना गाइड लाइन का पालन कराया जाना सुनिश्चित करेगा। अपर कलेक्टर ए.के. चाॅदिल द्वारा जारी आदेश में गठित किए गए दल में नगर पालिका के एआरई महेश चन्द्र शेरे, पटवारी विशाल यादव, पटवारी तुलसीराम कुशवाहा तथा नगर पालिका से राजीव वाल्मीकि, गब्बर वाल्मीकि, विनोद वाल्मीकि और सज्जन वाल्मीकि को इस दल में शामिल किया गया है।

यह दल सुबह 6 बजे से सुबह 11 बजे तक लाला के तालाब पर उपस्थित रहेगा। अपर कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण को निर्देश दिए है कि पूर्व की भांति उक्त स्थल पर बैरीकेटिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। एसडीएम अशोक सिंह चौहान ने बताया कि शुक्रवार को सब्जी के भाव अचानक बढ़ गए और लोगों को परेशानी भी हुई है। इसके लिए बैठक में निर्णय लिया गया है कि सब्जी पुराने स्थान लाला के ताल पर ही लगेगी। शनिवार से सामान्य तौर पर सब्जी की बिक्री होगी।

datia news today

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter