Datia news : दतिया। दतिया वालों ये एक दिल कितनी बार जीतोगे। मैं तो अपना दिल पहले ही दतिया की जनता को दे चुका हूं। फूलों के रूप में बरसाए गए प्यार के लिए दोनों हाथ जोड़कर नमन करता हूं। यह बात गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान दतिया में किला चौक पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। गृहमंत्री ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहाकि इन दिनों दतिया में ज्ञानचंद, रायचंद और जयचंद किस्म के नेता आमजन को गुमराह करने में लगे हैं। लेकिन इनके बहकावे में कभी नहीं आना।
जो लोग भय के वातावरण का भ्रम फैला रहे है वो आज आकर खुद देखें कि दतिया में मातृशक्ति भयमुक्त है और किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल भी रहती है। महिलाएं रात में भी सड़कों पर आसानी से निडर होकर निकलती है। जब ऐसी स्थिति होती है तो भय लोगों में नहीं दलालों में होता है। हमें फिर से दतिया दलालों के हाथ नहीं सौंपना है।

शायराना अंदाज में विपक्ष पर कसे तंज : सभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने शायराना अंदाज में विपक्षियों पर जमकर तंज कसे। उन्होंने कहाकि भूल से भी किसी के बहकावे में न आएं। केवल 15 महीने के लिए कांग्रेस की सरकार आई थी तो उसने सबसे पहले संबल योजना, बुजुर्ग तीर्थ दर्शन योजना और पेंशन बंद करके गरीबाें के हक पर डाका मारा था। अबकी बार ऐसा नहीं होना चाहिए। गृहमंत्री ने शायराना अंदाज में कांग्रेस को घेरते हुए कहाकि चमन को सींचने में पत्तियां कुछ झड़ गई होंगी, यही इल्जाम हम पर लगाते हैं बेवफाई का, जिन्होंने कलियों को पैरों से मसल डाला, वही दावा कर रहे हैं आज रहनुमाई का। गृहमंत्री ने कांग्रेसियों के लिए कहाकि सच बात मान लीजिए चेहरे पर धूल है, इल्जाम आईने पर लगाना फिजूल है। उन्होंने कहाकि कांग्रेसियों को अपना चश्मा बदलना पड़ेगा तब उन्हें सच्चाई नजर आएगी। इससे पहले सांसद संध्या राय ने कहाकि क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा है। हाईवे से कनेक्टिविटी का मामला हो फिर चाहे मेडिकल कॉलेज की बात हो, ये सभी काम बहुत तेजी से पूरे हुए हैं।
नरोत्तम एवरग्रीन देवानंद जैसे नेता : पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा ने कहाकि डा.नरोत्तम मिश्रा एवरग्रीन नेता है। वह दतिया के हीरो हैं। जिस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, उस क्षेत्र में भाजपा के शासनकाल में विकास की नई इबारत लिखी गई है। डा.नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में विकास की जो गंगा बहाई है। उन्होंने कहाकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने न केवल सिर्फ एक कुशल प्रशासक का फर्ज निभाया बल्कि एक भाई, एक मामा की भूमिका में भी हमेशा अपने प्रदेश के गरीब भाई बहनाें की सेवा में लगे रहते हैं। उनके नेतृत्व में प्रदेश आज बीमारू राज्य की श्रेणी से निकलकर विकास की नई ऊंचाइयाें को छू रहा है। उन्हाेंने कहा कि देश और प्रदेश में हमारे विकास कार्य ही कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर देंगे।
दूसरे प्रदेशों की महिलाएं पूछतीं हैं हम कब बनेंगे लाड़ली बहना : दतिया में आमसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री डा.वीरेंद्र खटीक ने कहाकि भाजपा तुष्टिकरण नहीं संतुष्टीकरण की राजनीति करती है। भाजपा जब फिर से सत्ता में आएगी तो शेष रह गए कार्यों को पूरी प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। उन्हाेंने कहाकि पिछले दिनाें मेरा बिहार जाना हुआ तो वहां की बहनाें ने कहाकि हमें भी मप्र सरकार की तरह लाडली बहन का लाभ क्याें नहीं मिल पा रहा है तो मैंने कहाकि बिहार में यदि हमारी सरकार आई तो मप्र की तरह यहां की बहनाें को भी योजना का लाभ दिया जाएगा। खटीक ने कहाकि लाडली बहना योजना की प्रशंसा पूरे देश में हो रही है। उन्हाेंने कहाकि आपके वोट की ही ताकत है।

जेसीबी पर चढ़कर किया स्वागत : जनआशीर्वाद यात्रा को लेकर कार्यकर्ता और आमजन में काफी उत्साह नजर आया। जनआशीर्वाद यात्रा वाहन पर सवार गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा, सांसद संध्या राय सहित अन्य नेता आमजन का अभिवादन करते चल रहे थे। इसी दौरान उन पर पुष्पवर्षा की जा रही थी। उत्साह कार्यकर्ताओं ने इस दौरान दोनों तरफ दो जेसीबी खड़ी कर उसके पंजे में सवार होकर जनआशीर्वाद यात्रा वाहन के बराबर पहुंचकर गगनभेदी नारों के साथ गृहमंत्री पर पुष्प बरसाकर उनका स्वागत किया।
रात्रि विश्राम भांडेर के बाद सोमवार सुबह 11 बजे यह यात्रा बीकर के रास्ते इमलिया होते हुए दतिया के लिए रवाना हुई। इस दौरान भांडेर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बसवाह, दुरसड़ा, बीकर, इमिलिया, बहादुरपुर आदि जगह इस यात्रा स्वागत किया गया। दतिया शहर में लोगाें ने छताें से पुष्पवर्षा की। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री रणवीर रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया, युवा नेता विवेक मिश्रा, सुकर्ण मिश्रा, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेंगुला, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश सक्सेना, जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी, रामजी खरे आदि उपस्थित रहे।