नई आध्यात्मिक परंपरा का साक्षी बनेगा दतिया, भव्य रथों में विराजमान होकर निकलेंगे माई व स्वामी महाराज

Datia News : दतिया । दतिया शहर बुधवार को नई आध्यात्मिक परंपरा का साक्षी बनने जा रहा है। मां पीतांबरा की भव्य रथयात्रा के साथ ही दतिया गौरव दिवस मनाने की शुरूआत होगी। माई की रथयात्रा को लेकर नगरवासियों में काफी उत्साह है। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं।

वहीं मां पीताम्बरा जयंती एवं दतिया गौरव दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार शाम पीताम्बरा मंदिर परिसर में दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित का दीपोत्सव का शुभारंभ किया। एक साथ जलाए गए 1 लाख से अधिक मिट्टी के दीपकों से पूरा मंदिर परिसर जगमगा उठा। दीपोत्सव का नजारा आकर्षक एवं मनमोहक दिखाई दे रहा था। सा लग रहा था कि जैसे नगर में दीपावली मनाई जा रही है। इस अवसर पर आकाश में स्काई कैंडल भी छोड़े गए।

Banner Ad

आज 4 मई को दतिया गौरव दिवस का भव्य आयोजन होगा। इस अवसर पर मां पीतांबरा की भव्य रथयात्रा निकाली जाएगी। शाम 5 बजे आयोजित रथयात्रा का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान वसुंधरा राजे मां के रथ को रस्सी से खींचकर करेंगे।

आयोजन को लेकर पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया। शहर के मुख्य मार्गों पर पीली कनातें लगाई गई है। इसके साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी खास इंतजाम रहेंगे। रथयात्रा पीतांबरा पीठ मंदिर के मुख्य द्वार से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई स्टेडियम ग्राउंड पहुंचेगी।

जहां प्रसिद्ध भजन गायक लखवीर सिंह लख्खा भजनों की प्रस्तुति देंगे। रथयात्रा के आयोजन को लेकर नगरवासियों में भी काफी उत्साह नजर आ रहा है।

आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वंसुधरा राजे सिंधिया करेंगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा, लोक निर्माण राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ (राठखेड़ा), सांसद संध्या राय मौजूद रहेंगे।

दतिया गौरव दिवस कार्यक्रम में भाग लेने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 3.25 बजे भोपाल से वायुयान से रवाना होकर दोपहर 4 बजकर 5 मिनिट पर एयरपोर्ट विमानतल ग्वालियर पहुंचेगे। जहां से वह 4.10 बजे हैलीकॉप्टर से दतिया के लिए रवाना होकर अपरांह 4.30 बजे दतिया हवाई पट्टी पहुंचेंगे।

दतिया में मुख्यमंत्री चौहान दतिया गौरव दिवस के कार्यक्रम एवं स्थानीय कार्यक्रमाें में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रमाें के उपरांत अपरांह 5.40 बजे हवाई पट्टी से हैलीकॉप्टर द्वारा ग्वालियर के लिए रवाना हो जाएंगे। वहीं प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ 4 मई को सुबह 11 बजे पोहरी से दतिया के लिए प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे दतिया सर्किट हाउस पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रमाें में भाग लेंगे।

सांय 4.30 बजे गृहमंत्री एवं प्रभारी मंत्री दतिया हैलीपेड़ पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगवानी करेंगे। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री 3 मई को ही दतिया पहुंच चुकी है। जिनका पीठ पर गृहमंत्री ने आयोजन समिति के सदस्यों के साथ पहुंचकर स्वागत किया। साथ ही रथयात्रा की तैयारियों के बारे में जानकारी दी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter