उड़ान भरते दतिया को अब लगेंगे पंख : नए एयरपोर्ट को मिला पब्लिक एरोड्रम लाइसेंस, सीएम डा.यादव व पूर्व गृहमंत्री डा.मिश्रा ने जताई खुशी

Datia news : भोपाल। मप्र के दतिया जिला विकास में एक और महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ने वाला है। इस जिले को एक नया हवाई अड्डा मिलने जा रहा है। यह नया हवाई अड्डा प्रदेश के परिवहन नेटवर्क को और अधिक मजबूत बनाएगा और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को नया आयाम देगा।

दतिया में विकसित यह हवाई अड्डा 184 एकड़ भूमि में फैला हुआ है और यह अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इस एयरपोर्ट के निर्माण से न केवल दतिया, बल्कि मुरैना, शिवपुरी और उत्तरप्रदेश के ललितपुर तथा मऊरानीपुर के निवासियों को भी हवाई यात्रा की बेहतरीन सुविधा मिलेगी।

इस हवाई अड्डे के जरिए इन इलाकों को देश के बड़े शहरों से जोड़ा जाएगा। जिससे व्यापार, पर्यटन और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

Banner Ad

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dr Mohan Yadav (@drmohanyadav51)

पूर्व गृहमंत्री डा.मिश्रा के रहे अहम प्रयास : इस एयरपोर्ट के निर्माण में पूर्व गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा की अहम भूमिका रही है। उनके प्रयासों से यह परियोजना साकार हो सकी है। जिससे मप्र के दतिया जिले को एक बड़ी सौगात मिली है।

झांसी जैसे महत्वपूर्ण शहर में हवाई अड्डा न होने के कारण, झांसी और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को भी अब दतिया एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने की सुविधा मिल जाएगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra)

डा.मिश्रा ने भी इस ऐतिहासिक पल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपने एक्स हेंडल पर लिखा है कि ‘‘उड़ान भरते दतिया को अब लगेंगे पंख।’’

विमान महानिदेशालय ने दिया एरोड्रम लाइसेंस : नागर विमान महानिदेशालय ने 118 एकड़ क्षेत्रफल में दतिया हवाई अड्डे को 3C/VFR श्रेणी के तहत पब्लिक एरोड्रम के रूप में लाइसेंस प्रदान किया है।

दतिया की जनता की वर्षों की आशा अब पूरी होने जा रही है। दतिया का हवाई अड्डा मप्र का आठवां पब्लिक ऐरोड्रम हवाई अड्डा होगा। इससे केवल दतिया ही नहीं संपूर्ण बुंदेलखंड क्षेत्र में व्यापार व पर्यटन के लिए नई संभावनाएं व सुविधाएं प्राप्त होंगी। शीघ्र ही दतिया एवं सतना हवाई अड्डे का लोकार्पण होगा।

इस जानकारी को प्रदेश के मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने भी अपने इंटरनेट मीडिया एकाउंट पर साझा किया है। संभावना है कि पीएम मोदी के 24 फरवरी को छतरपुर आगमन के दौरान इस नए एयरपोर्ट का वर्चुअली लोकार्पण कर दिया जाए।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter