मां पीतांबरा और स्वामी जी महाराज के रथ सोमवार को पहुंचेंगे दतिया, पीठ पर की जाएगी अगवानी

Datia News : दतिया । मां पीताम्बरा जयंती दतिया गौरव दिवस पर 4 मई को निकलने वाली रथ यात्रा के लिए दो रथ सोमवार को दतिया पहुंचेंगे। रथ की अगवानी पीतांबरा पीठ पर पूरे मंत्र उच्चारण के साथ की जाएगी। वहीं रथयात्रा की व्यवस्थाओं को अंतिम रुप देने के लिए पीठ पर रविवार को एक बैठक गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने ली। जिसमें कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर सहित आयोजन समितियों के पदाधिकारीगण एवं मां पीताम्बरा मंदिर से जुडे़ सेवक पुजारी उपस्थित रहे।

बैठक में गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने कहाकि 4 मई को मां पीताम्बरा जयंती मनाने की नई परपंरा शुरू की गई है, जो आगे भी जारी रहेगी। इसके तहत 4 मई को जो भी आयोजन हो वह भव्य एवं ऐतिहासिक एवं गरिमापूर्ण रहें। उन्होंने बताया कि रथ यात्रा के दौरान दो रथ निकलेगें।

जिसमें सबसे आगे स्वामी जी महाराज का रथ रहेगा। जबकि दूसरा रथ मां पीताम्बरा का होगा। उन्होंने बताया कि रथ सोमवार को दतिया पहंुच जाएंगे। रथ की अगवानी पूरे मंत्र उच्चारण के साथ की पीठ पर की जाएगी। रथ यात्रा के दौरान किसी प्रकार की झांकियों का प्रदर्शन नहीं होगा। सभी लोग अनुशासन के साथ कतारों में खडे होकर रथों के दर्शन कर सकेंगें।

Banner Ad

कलेक्टर संजय कुमार ने बताया कि 4 मई को मां पीताम्बरा जयंती एवं दतिया गौरव दिवस के आयोजन के प्रति लोगों मे उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। प्रत्येक व्यक्ति इस आयोजन में अपनी सहभागिता के लिए उत्सुक है।

उन्होंने बताया कि रथ को खीचनें वाला रस्सा 30 मीटर लंबा रेशम का होगा। रथ यात्रा का मार्ग करीब 2.5 किलोमीटर होगा। इस मार्ग के दोनों तरफ लाइन में खडे़ होकर लोग दर्शन कर सकेंगें।

 गलियों में लगा दिए जाएंगे बेरीकेट्स : बैठक में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि रथ यात्रा के मार्ग में पड़ने वाली 58 गलियों की बैरिकेटिंग कर 4 मई को दोपहर 3 बजे से बंद कर दिया जाएगा। रथयात्रा के मार्ग पर पानी, प्रसाद आदि के स्टाल नहीं लगाए जाएंगे।

रथ यात्रा के मार्ग पर दुकानदार भी 4 मई को दोपहर 12 बजे से दुकानों के बाहर रखे सामान को अंदर रखेगें। जिससे रथ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

उल्लेखनीय है कि मां पीताम्बरा जयंती पर निकलने वाली रथ यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुधंरा राजे सहित अन्य मंत्रीगण भी शामिल होंगे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter