दतिया की बेटी ज्योति सिंह 5 देशाें के टूर्नामेंट में भाग लेने आयरलैंड पहुंची, जूनियर इंडिया महिला हाकी टीम में हुआ चयन

Datia News : दतिया। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्वालियर में संचालित मध्यप्रदेश हाकी अकादमी में विगत 06 वर्षो से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही दतिया की होनहार खिलाड़ी ज्योति सिंह परिहार का विगत दिवस बैंगलूर में राष्ट्रीय प्रशिक्षण के उपरांत राष्ट्रीय जूनियर महिला हाकी टीम में चयन किया गया।

उक्त आशय की जानकारी देते हुये ज्योति परिहार के प्रशिक्षक एवं महिला हाकी अकादमी के मुख्य कोच परमजीत सिंह ने बताया कि ग्वालियर में प्रशिक्षणरत रहते हुए ज्योति ने 05 बार सबजूनियर महिला हॉकी टीम में खेलने के बाद राष्ट्रीय जूनियर महिला हाकी टीम में अपना स्थान बनाया।

उन्होंने बताया कि ज्योति सिंह राष्ट्रीय टीम में चयन होने के पश्चात आयरलैंड में माह जून के अंतिम सप्ताह में होने वाले 05 नेशन टूर्नामेंट जिसमें भारत के साथ आयरलैंड, नीदरलैंड, यूक्रेन, यूएसए के मध्य मुकाबले खेलेंगी।

ज्ञात हो कि ज्योति माधवेंद्र सिंह परिहार की भतीजी है। ज्योति के पिता धीरज सिंह परिहार अपने समय में राष्ट्रीय स्तर के धावक रह चुके हैं वर्तमान में रेल्वे में मुख्य टिकट निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं।

ज्योति के चयन पर जिला खेल अधिकारी अरविंद सिंह राणा, बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष विक्रम बुंदेला, सचिव प्रयास मित्रा, मलखम्ब एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल पटेल, सचिव राजेंद्र तिवारी, वरिष्ठ खिलाड़ी सरदार फतेह सिंह, आनंद मोहन सक्सेना,

मोहन सिंह यादव, बालकृष्ण यादव, खेल प्रतिनिधि राजू निचरेले, द्रोणाचार्य व्यायामशाला के संचालक विक्रमादित्य सिंह परिहार, आशीष पवैया, कमलेश प्रजापति, मानवेंद्र सिंह तोमर, प्रियब्रत सिंह राठौड़, शिवांश गुर्जर, ब्रजेंद्र प्रताप सिंह, प्रांजल दांगी, आदर्श श्रीवास्तव, गौरव साहू, अमन राज गुर्जर सहित अन्य खेल संघाें एवं खिलाड़ियाें द्वारा बधाई दी गई है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter