Datia news : दतिया। शहर के झांसी चुंगी नाका चौराहा को आकर्षक एवं भव्य चौराहे के रूप में विकसित किया जाएगा। इस चौराहे को लोग अब मां अहिल्या बाई चौराहे के नाम से जानेंगे। यह बात गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को दतिया में पुलिस कंट्रोल रूम के सामने झांसी चुंगी नाके पास देवी अहिल्या बाई होल्कर की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम को संबाधित करते हुए कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोहर बघेल फौजी ने की।
इस मौके पर गृहमंत्री डा.मिश्रा ने अखिल भारतीय पाल, बघेल, धनगर समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहाकि चौराहे के विकास के लिए नगर पालिका परिषद दतिया आवश्यक कार्रवाई करेगी। इससे पूर्व पाल समाज द्वारा एक विशाल रैली का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कैलाश बघेल, दीनदयाल बघेल, हरीराम पाल, रामसेवक पाल, श्यामलाल बघेल दरोगाजी, जिलाध्यक्ष जसवंत बघेल, एमपीसिंह बघेल, बेटी बघेल और चतुरसिंह पाल सहित काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे। संचालन हरगोविंद पाल ने किया।
लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र बांटे : रविवार को गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत ग्राम भागोर, बाजनी, अगोरा, गढ़ी, डोंगरपुर, बानौली, बहरूका, पचोखरा में महिलाओं का सम्मान कर उन्हें लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्रों का भी वितरण किया।
इस मौके पर गृहमंत्री ने कहाकि लाड़ली बहना योजना शुरू कर महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाया जा रहा है। इस योजना के तहत् करीब 2700 से अधिक महिलाओं को स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जनपद सीईओ गिरिराज दुबे सहित जिपं दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष लशकरी, जनपद पंचायत दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि बृजेश यादव, नपा दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेंगुला आदि उपस्थित रहे।