पिछले दस वर्ष में बदली है दतिया की तस्वीर, कमथरा में ग्रामीणों के बीच बोले गृहमंत्री डाॅ.मिश्रा, विकास कार्यों की घोषणा की

Datia News : दतिया। दतिया में विकास कार्य संभाग के अन्य जिलों से अधिक हो रहे हैं। पिछले 10 वर्ष में दतिया की तस्वीर और दिशा बदली है। यह बात गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को ग्राम कमथरा में 76 लाख की लागत से बनने वाले कमथरा ऐरई मार्ग के भूमिपूजन कार्यक्रम में कही।

गृहमंत्री ने इस मौके पर गांव के विकास के लिए 34 लाख के विकास एवं निर्माण कार्यो की घोषणा कर ग्रामीणों को कुल एक करोड़ के विकास कार्यो की सौगात दी।

इस दौरान गृहमंत्री ने कहाकि दतिया के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहाकि जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अद्योसंरचना तथा विकास के क्षेत्र में सभी ओर कार्य देखने को मिल रहे है।

Banner Ad

गृहमंत्री ने कहा कि मेडीकल आक्सीजन के मामले में जिला पूरी तरह से आत्म निर्भर हो गया है। जिले में आक्सीजन निर्माण के बड़े-बड़े संयंत्र लगाए गए हैं, इनकी क्षमता इतनी है कि अब संभाग के अन्य जिलों को भी मेडीकल आक्सीजन देने की स्थिति में है।

इस दौरान उन्होंने ग्राम जौंहार में स्थानीय ग्रामीण नेतराम की मांग पर ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करने के विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए।

गृहमंत्री के ग्राम कमथरा में पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा फूलों से बनी 51 किलो की माला से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल, डा.आशाराम अहिरवार, प्रशांत ढेंगुला, योगेश सक्सेना, सावित्री किशोर सूत्रकार, जग्गू कुशवाहा,

नाहर सिंह रावत, पुष्पेंद्र रावत, भरत राजौरिया, अतुल भूरे चौधरी, प्रवीण पाठक, जीतू कमरिया, विनय यादव, सतीश यादव, वृन्दावन पटैल, शिवा राजा, घनश्याम पटैल, राजेंद्र पटैल, कमलू चौबे, सुघर सिंह पटेल, धनीराम, वीर सिंह पटेल, ठाकुरदास, जनक सिंह, मानदाता परमार, ओमकार अहिरवार, लालता वर्मा, रामस्वरूप सेन, बड़े राजा आदि उपस्थित रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter