Datia News : दतिया। महिलाओं एवं बालिकाओं की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला प्रशासन ने ‘बेटी की पेटी’ का जिले में एक बार फिर से प्रयोग शुरू किया है। जिसके सार्थक परिणाम सामने आने की उम्मीद है। महिलाओं एवं बालिकाओं की शिकायतों के निराकरण के लिए जिले के सभी स्कूलों एवं कालेजों में ‘बेटी की पेटी’ शिकायत पेटियां लगाई गई है।
इन पेटियों का नाम ‘बेटी की पेटी’ दिया गया है। जिला मुख्यालय पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गर्ल्स महाविद्यालय, चिकित्सा महाविद्यालय, विधि महाविद्यालय और निजी स्कूल में ‘बेटी की पेटी’ लगाई है। महिलाओं एवं बालिकाओं को अपनी समस्याओं तथा किसी भी प्रकार के र्दुव्यवहार की शिकायत इन पेटियों के माध्यम कर सकती है।
कलेक्टर संजय कुमार ने महिलाओं एवं छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वह बेझिझक होकर अपने मन की बात एवं समस्याएं इस पेटी में शिकायत लिखकर डाल सकती है।
उक्त पेटियां प्रत्येक 15 दिन के दौरान स्कूलों एवं कालेेजों में गठित महिला कमेटी के समक्ष खोलकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व भी इसी तरह बेटी की पेटी हर स्कूल और कालेज में लगाई गई थी।
लेकिन देखने में आ रहा था कि उन्हें समय रहते संबंधितों ने खोला ही नहीं। जिसके कारण यह व्यवस्था औचित्यहीन हो गई थी। लेकिन एक बार फिर से इस व्यवस्था को शुरू किया गया है। जिसके संचालन में इस बार संबंधित सक्रियता दिखाएंगे ऐसी उम्मीद है।