श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम बेकाबू होकर गहरी खाई में गिरी, 11 की जान गई, 30 गंभीर घायल, मौके पर मची चीख पुकार

लखनऊ । कालका मंदिर पर खुशी-खुशी झंडा चढ़ाने जा रहे श्रद्धालुओं को क्या मालूम था कि वह मंदिर तक भी नहीं पहुंच सकेंगे। एक ही परिवार के लोग और उनके रिश्तेदारों से भरी डीसीएम हादसे का शिकार हो गई। इसमें जहां एक दर्जन के करीब श्रद्धालुओं की मौत हो गई वहीं 30 से ज्यादा घायल हो गए। हादसा उस समय घटित हुआ जब डीसीएम अनियंित्रत होकर एक गहरी खाई मंे जा गिरी और सवारियों मंे चीख पुकार मच गई।

यूपी के इटावा में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। बेटे के जन्म की खुशी में आगरा से लखना स्थित कालका मंदिर में झंडा चढ़ानेआ रहे श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम हादसे का शिकार हो गई।आगरा-चकरनगर रोड पर हुए इस हादसे में 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक घायल हो गए। आठ गंभीर घायलों को जिला अस्पताल से सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। सभी श्रद्धालु आगरा के पिनाहट और बाह थानाक्षेत्र के रहने वाले हैं।

खिड़किया रामलीला ग्राउंड पिनाहट आगरा के रहने वाले वीरेंद्र सिंह बघेल को सात माह पूर्व पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी। बेटे के जन्म की खुशी में वह परिवार और रिश्तेदारों के साथ लखना के कालका मंदिर में झंडा (नेजें) चढ़ाने के लिए शनिवार को 11 बजे बजे घर से डीसीएम में सवार होकर निकले थे। डीसीएमआगरा-चकरनगर रोड पर कसौआ गांव के सामने अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे 20 फिट गहरी खाई में पलट गई।डीसीएमपलटने से उसने सवार सभी महिला-पुरुष श्रद्धालु दब गए और चीख पुकार मच गई।

Banner Ad

राहगीरों की सूचना पर पहुंची बढ़पुरा पुलिस ने जैसे-तैसे सभी को निकाला और आनन-फानन में जिला अस्पताल भेजा। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने 11 श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया। अन्य 30 श्रद्धालुओं का इलाज किया जा रहा है। घटना की जानकारी श्रद्धालुओं के गांव पहुंची तो बड़ी संख्या में लोग रोते-बिलखते जिला अस्पताल पहुंचने लगे।

हादसे में इन लोगों की गई जान-

1- मनोज (35) पुत्र रामज्ञान कुशवाह निवासी गढ़ा पचौरी, बाह 2- किशन (70) पुत्र बैजनाथ निवासी बाह 3- हाकिम सिंह (65) पुत्र राम सिंह निवासी बाह 4- गुड्डू उर्फ जनवेद (55) पुत्र रामदीन निवासी बाह 5- रामदास (63) पुत्र गोपी सिंह निवासी बाह 6- बनवारी पुत्र भूपाल सिंह निवासी पिनाहट 7- महेश पुत्र रामलक्ष्मन निवासी अमा का पुरा, बाह 8- लाल सिंह (42) पुत्र रामदीन निवासी बाह 9- राजेश (35) पुत्र छोटेलाल निवास खिड़किया, पिनाहट 10- राजेंद्र (42) पुत्र गंगादीन निवासी खिड़किया, पिनाहट 11- गुलाब सिंह (45) पुत्र दीवान सिंह निवासी खिड़किया, पिनाहट की मौत हुई है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter