Datia news : दतिया। भांडेर अनुभाग के पंडोखर थाना क्षेत्र के ग्राम सालोन बी में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां शासकीय हाईस्कूल में पदस्थ सहायक लेब टेक्नीशियन उदयभान सिंह सिहारे (50) ने स्कूल के कार्यालय से जुड़े बाथरूम की खिड़की पर नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बताया गया है कि वे हाल ही में शासकीय प्राथमिक विद्यालय सालोन बी (भाग दो) में बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) नियुक्त किए गए थे। निर्वाचन कार्य का दबाव न झेल पाने के कारण उन्होंने यह कदम उठाया।
पुलिस के अनुसार घटना की जानकारी विद्यालय के सहकर्मी शिक्षकों ने दी। मौके पर पहुंची पंडोखर पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए भांडेर अस्पताल भेज दिया।
मृतक के परिवार में दो संतानें हैं। जिनमें पुत्र जो प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत है और पुत्री गांव के एक आंगनवाड़ी केंद्र में सहायिका है।
परिजनों के मुताबिक, उदयभान बीते कुछ दिनों से अत्यधिक मानसिक दबाव में थे। उन्हें न तो एंड्रोयड मोबाइल चलाना आता था और ना ही वे बाइक चला पाते थे।
वर्तमान में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य चल रहा था, जिसमें हर बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी अपडेट करनी होती है। इस प्रक्रिया में डिजिटल डाटा एंट्री और मोबाइल एप के प्रयोग को लेकर वे खुद को असहज महसूस कर रहे थे।
बताया जाता है कि उदयभान ने जिम्मेदारी से मुक्त किए जाने को लेकर वरिष्ठजन से गुहार लगाई थी। लेकिन उनकी बात पर गौर नहीं किया गया।
परिजनों ने बताया कि बीती रात उन्होंने खाना भी नहीं खाया था और काफी तनाव में थे। घरवालों ने उन्हें समझाया भी था कि अधिक चिंता न करें, लेकिन वे भीतर से टूट चुके थे।
सबसे पहले पहुंचे गए थे स्कूल : विद्यालय के प्राचार्य नवलकिशोर राजपूत ने बताया कि रोज की तरह मंगलवार को सफाईकर्मी महिला स्कूल आई थी और अपने काम में लगी हुई थी।
उसी दौरान उदयभान सुबह करीब नौ बजे स्कूल पहुंचे। अन्य शिक्षक भी नियमित समय पर पहुंचे थे। कुछ देर बाद जब किसी काम के लिए उन्हें बुलाया गया और फोन लगाया गया तो जवाब नहीं मिला।
फिर उनके घर संपर्क करने पर पता चला कि वे सुबह से ही स्कूल आ गए थे। दोबारा कॉल करने पर बाथरूम से मोबाइल की रिंगटोन सुनाई दी। जब दरवाजा खोलकर देखा गया तो वे बाथरूम की खिड़की पर रस्सी से लटके मिले।
घटना की सूचना तत्काल पुलिस और प्रशासन को दी गई। कुछ ही देर में तहसीलदार सुनील भदौरिया और थाना प्रभारी पंडोखर रिपुदमन सिंह राजावत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम भांडेर सोनाली राजपूत ने बताया कि उदयभान सिहारे भांडेर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 37 के बीएलओ के रूप में कार्यरत थे।
उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुखद घटना है, वे बेहद जिम्मेदार कर्मचारी थे। प्रशासनिक स्तर पर पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।


