जंगल में लटका मिला शव : शादी से पहले पेड़ पर लटककर दे दी जान, पुलिस जांच में जुटी

Datia news : दतिया। उनाव थाना क्षेत्र के ग्राम ललउआ में शनिवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर जंगल में एक 18 वर्षीय युवती का शव पेड़ से लटका मिला। राह से गुजर रहे ग्रामीणों ने जब पेड़ पर लटका शव देखा तो तत्काल गांव में सूचना दी।

देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। रविवार दोपहर पीएम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

मृतका की पहचान काजल पाल पुत्री प्रहलाद पाल निवासी ललउआ के रूप में हुई है। घटना के समय काजल के परिवारजन खेतों पर काम करने गए थे। उसी दौरान वह चुपचाप घर से निकलकर जंगल की ओर चली गई और संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली।

परिवारजन बताते हैं कि काजल की शादी करीब चार माह बाद होने वाली थी और घर में तैयारी का सिलसिला शुरू हो चुका था। ऐसे में उसका यह कदम सभी को हैरान कर रहा है।

परिजनों के अनुसार काजल ने न कभी किसी तरह की परेशानी जाहिर की थी, न ही उसके व्यवहार से ऐसा कुछ संकेत मिला था।

काजल तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। पिता प्रहलाद खेती-किसानी और मजदूरी करके परिवार चलाते हैं। परिवार की बड़ी बेटी होने के कारण काजल घर के कामकाज में हमेशा सहयोग करती थी।

अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। मां-बाप और छोटे भाई-बहन किसी भी तरह संभल नहीं पा रहे हैं।

पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। काजल का मोबाइल फोन जब्त कर उसकी कॉल डिटेल और चैट हिस्ट्री की जांच की जा रही है। इसके अलावा पुलिस पड़ोसियों, रिश्तेदारों और काजल के करीबी लोगों से भी पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवती ने आत्महत्या जैसा कदम आखिर क्यों उठाया।

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं किसी दबाव, मानसिक तनाव या बाहरी कारण से तो उसने यह कदम नहीं उठाया।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर ही घटनाक्रम की वास्तविक वजह स्पष्ट हो सकेगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter