घर से लापता हुए युवक का कुएं में लटका मिला शव : एक हादसे के बाद से डिप्रेशन में था मृतक, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Datia news : दतिया। भांडेर क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक ने कुएं में रस्सी के फंदे से लटककर जान दे दी। युवक एक दिन पहले अपने घर से बिना बताए लापता हो गया था। अगले दिन जब स्वजन खेत पर पहुंचे तो उसका शव कुएं में लटका मिला। जिसके बाद घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर उसे पीएम के लिए भेजा। युवक एक हादसे के बाद अपनी आवाज खो बैठा था। जिसके कारण वह बोल नहीं पाता था। इसी घटना के डिप्रेशन के चलते उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।

जानकारी के अनुसार भांडेर के बौद्ध बिहार वार्ड चार अजीतपुरा निवासी 27 वर्षीय अजीत प्रताप सिंह दोहरे पुत्र शिरोमन ने सोमवार-मंगलवार की रात बड़ेरा हवेली मौजे में स्थित अपने खेत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसआई अवतार सिंह यादव थाना भांडेर ने पाया कि खेत पर बनेे एक कमर से लगा हुआ पक्का कुआं बना है।

मृतक ने कमरे की खिड़की से रस्सी की मदद से कुंए में लटककर गले में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। बताया जाता है कि इस रस्सी का उपयोग कुएं में पानी की मोटर को लटकाने में किया जाता था। चार भाई बहिनों में मृतक सबसे बड़ा था। दो बहिनों की शादी हो चुकी है। मृतक युवक भांडेर स्थित घर से सोमवार सुबह 9 बजे बिना किसी को बताए निकल गया था।

जब अधिक समय बीतने पर वह घर नहीं लौटा तो उसके मोबाइल पर सम्पर्क किया गया। जो बंद मिला। शाम तक जब वह नहीं लौटा और कई जगह तलाशने के बावजूद उसका पता नहीं चला तो उसके पिता शिरोमन के पता चला। उन्होंने ने भी काफी तलाश की।  इसके बाद उनके द्वारा देर शाम भांडेर थाने पहुंचकर अजीत की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

इसके बाद रात्रि में भी स्वजन तलाश में जुटे रहे। अगले दिन मंगलवार की सुबह घर के लोगों को किसी ने जानकारी दी कि अजीत शाम के समय खेत के आसपास देखा गया था। जिसके बाद स्वजन खेत पर पहुंचे तो वहां अजीत का शव कुएं में लटका मिला।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter