Datia news : दतिया। नहर में बहे मासूम का शव घटना के तीसरे दिन झाड़ियो में फंसा मिला। बालक की तलाश में शनिवार से ही एसडीआरएफ की टीम मोटर वोट और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू कर रही थी। लेकिन नहर में पानी अधिक होने के कारण बालक की खोजबीन में परेशानी आ रही थी। घटना के बाद नहर को बंद करा दिया गया था। नहर बंद कराने के करीब 15 घंटे बाद पानी कम होना शुरू हुआ। जिसके बाद शव आसानी से तलाश लिया गया।
थरेट थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरौआ में नहर में बहे आठ वर्षीय बालक राज कुशवाह का शव घटना के तीसरे दिन सोमवार दोपहर एसडीआरएफ की टीम ने ढूंढ निकाला। बालक का शव पिपरौआ सेंथरी के बीच बने लोहे के पुल के पास करीब 700 मीटर दूरी पर झाड़ियों में फंसा मिला। नहर का पानी कम होने के बाद शव को तलाशने में आसानी हुई।
गोताखोरों ने नहर से शव निकालकर उसे पुलिस के सुपुर्द किया। शव का पीएम इंदरगढ़ में कराने के बाद उसे स्वजन को सौंप दिया गया। वहीं कलेक्टर संदीप माकिन ने पीड़ित परिवार को शासन के नियमानुसार आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की बात कही है। पूर्व विधायक घनश्याम सिंह भी सोमवार को पिपरौआ पहुंचे। जहां उन्होंने मृत बालक के स्वजन से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।
बता दें कि गत शनिवार सुबह शौच के लिए गया बालक राज पुत्र सुखलाल कुशवाह फिसलकर नहर में जा गिरा था। नहर में पानी के तेज बहाव के कारण बालक डूब गया और उसकी जान चली गई।
इस घटना के बाद शव ढूंढने में देरी से नाराज स्वजन व ग्रामीणों ने जाम भी लगाया था। लेकिन मौके पर प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ।
इस दौरान ग्वालियर और भोपाल से भी प्रशिक्षित एसडीआरएफ की टीम नहर में बहे बालक की तलाश के लिए बुलाई गई। टीम ने दो दिन काफी मेहनत की। लेकिन बालक नहीं मिल सका था।
तीसरे दिन फिर से टीम ने सुबह से रेस्क्यू शुरू किया। इस दौरान नहर का पानी भी बंद करा दिए जाने से काफी कम हो चुका था।