Datia news : दतिया। अपने भाई की सात माह पहले जिस आटा चक्की मालिक के बेटों ने मिलकर हत्या की थी, उसका बदला लेने के लिए गुरुवार को दो युवकाें ने चक्की मालिक पर जानलेवा हमला कर दिया। गुरुवार को चिरगांव चुंगी स्थित फ्लोर मिल पर दो लोगों ने फ्लोरमिल मालिक अधेड़ व्यक्ति बाबूलाल रजक पुत्र किशनलाल निवासी काजीपाठा भांडेर पर कुल्हाड़ी और डंडे से प्राणघातक हमला कर दिया।
इसी दरम्यान आसपास के लोग अधेड़ बाबूलाल को बचाने दौड़े। जिसके बाद दोनों हमलावर मौके से भाग खड़े हुए। इसके बाद घायल बाबूलाल को भांडेर अस्पताल लाया गया।
जहां सिर और पैर में चोटों के चलते गंभीर हालात में प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल से ही घायल अधेड़ के स्वजन ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची।
इस मामले में घायल अधेड़ बाबूलाल के पुत्र आकाश ने भांडेर थाने पहुंचकर आरोपित नरेश घोसी तथा गोविंद घोसी पुत्रगण रामसहाय निवासी काजीपाठा भांडेर के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कराया।
इस मामले को 10 मई 2024 को आरोपितों के भाई भगवान सिंह की हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है। जिसमें बाबूलाल के आरोपित तीन बेटे अशोक, आशीष तथा अरविंद वर्तमान में जेल में बंद हैं।
बता दें कि गत 10 मई 2024 को चिरगांव चुंगी स्थित बाबूलाल रजक की फ्लोरमिल पर नरेश और गोविंद के भाई भगवान सिंह की हत्या दुकान के बाहर बाबूलाल के तीनों बेटों ने सिर पर लोहे का बांट पटककर कर दी थी।
भगवान सिंह अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति था। करीब सात माह बाद अपने भाई की मौत का बदला लेने की मंशा से मृतक भगवान सिंह के भाइयों ने गुरुवार को बाबूलाल पर प्राणघातक हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।