Datia News : दतिया । मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.दिनेश उदेनिया ने गत दिवस नई दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड न्यूरो साइंस कांफ्रेंस में भाग लिया। वर्ल्ड न्यूरो साइंस कांफ्रेंस में विश्व भर के चिकित्सक न्यूरोलॉजी के विषय पर अपने व्याख्यान देने पहुंचे थे। इसी कांफ्रेंस में डीन डॉ. दिनेश उदेनिया को वर्टिगो विषय पर आयोजित व्याख्यानमाला की अध्यक्षता के लिए आमंत्रित किया गया था।
उल्लेखनीय है कि डीन डॉ. दिनेश उदेनिया मध्यप्रदेश से इकलौते चिकित्सक हैं, जिन्हें इस कांफ्रेंस में अध्यक्षता करने का मौका मिला है। मेडिकल कॉलेज के पीआरओ डॉ.हेमंत जैन ने बताया कि यह उपलिब्ध दतिया मेडिकल कॉलेज के लिए गर्व का विषय है। मेडीकल कॉलेज के सभी चिकित्सकों ने इस पर हर्ष व्यक्त करते हुए डीन डॉ.दिनेश उदेनिया को शुभकामनाएं दी हैं।