Datia news : दतिया। आढ़तिया के बुलाने पर साथ गए भांडेर के पल्लेदार का शव लावारिस हालत में झांसी के मेडीकल कालेज में पड़ा मिला। पल्लेदार की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर उसके स्वजन में आक्रोश है। उन्होंने मृतक को साथ ले जाने वालों पर हत्या की आशंका जताई है। साथ ही कार्रवाई करने को लेकर पुलिस से मांग भी उठाई। घटना गत शुक्रवार की बताई जाती है। शनिवार को मृतक का पीएम कर शव स्वजन को सौंपा गया।
चिरगांव थाना क्षेत्र छिरौना के पास स्थित नहर में डूबने से शुक्रवार को भांडेर के जोगी मोहल्ला निवासी विपिन वर्मा पुत्र आशाराम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिन लोगों के साथ विपिन गया था वह हादसे के बाद उसे छोड़कर भाग निकले। मृतक का पीएम शनिवार को शाम पांच बजे कराया गया।
इस मामले में मृतक के बड़े भाई दयाराम वर्मा का आरोप है कि विपिन के शव पर चोट के निशान थे, जिससे उसकी मौत को लेकर हत्या का आशंका है। मृतक की पत्नी चार माह की गर्भवती है। उसका एक डेढ़ वर्ष का बेटा भी है।
घटना के संबंध में मृतक के भाई दयाराम ने बताया कि विपिन, आढ़तिया धर्मेंद्र साहू उर्फ अक्कू पुत्र रघुवीर की दुकान पर पल्लेदारी करता था। शुक्रवार की सुबह चार बजे धर्मेंद्र उसे दुकान पर काम होने की कहकर घर से ले गया। पूरे दिन जब वह नहीं आया तो घर वालों को चिंता हुई।
पता करने पर जानकारी मिली कि धर्मेंद्र की दुकान बंद है और ये लोग एक गाड़ी से बाहर गए हैं। जिसके बाद शाम सात बजे के आसपास भांडेर थाने पर इस बाबत सूचना देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट की गई।
मृतक की पत्नी के मोबाइल पर आया फोन : इस बीच रात आठ बजे करीब विपिन की पत्नी रोशनी के मोबाइल पर आढ़तिया धर्मेंद्र साहू का फाेन आया कि विपिन की तबियत खराब है और झांसी मेडिकल के इमर्जेंसी वार्ड में भर्ती है। इसके बाद स्वजन रात में ही झांसी के लिए रवाना हुए।
इस बीच उन्हें जानकारी मिली कि छिरौना के पहले मंदिर के पास चार लोग विपिन को नहर से निकाल कर गाड़ी से झांसी ले गए। झांसी मेडिकल पहुंचने और जानकारी लेने पर पता चला कि एक शव यहां लावारिश हालत में छोड़कर कुछ लोग गए हैं। पता करने पर वह शव विपिन का निकला। जिसके बाद पंचनामा तैयार कर वहां से शव लेकर स्वजन भांडेर आए।