अब राजधानी में फिल्म शूटिंग के अनेक फायदे : तीन करोड़ की सब्सिडी के साथ मिलेगा दिल्ली फिल्म कार्ड, जानें खूबियां !
Manish Sisodia Arrested News in Hindi , Manish Sisodia Today News Hindi, Manish Sisodia CBI News in Hindi, Delhi Liquor Policy Case Explained in Hindi, Manish Sisodia CBI Raid News in Hindi , Manish Sisodia Arrested News in Hindi , manish sisodia,manish sisodia case,cbi manish sisodia case,aap manish sisodia case,manish sisodia cbi case,manish sisodia cbi,manish sisodia live,manish sisodia news,manish sisodia liquor case,manish sisodia cbi enquiry,manish sisodia latest,manish sisodia cbi raid,cbi raids manish sisodia,deputy cm manish sisodia,mainsh sisodiya vs cbi,manish sisodiya news today,manish sisodia latest news,cbi raid on manish sisodia,manish sisodia cbi summons

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने शहर को शूटिंग और अन्य प्रोडक्शन गतिविधियों के केंद्र के तौर पर बढ़ावा देने के लिये बृहस्पतिवार को दिल्ली फिल्म नीति, 2022 को मंजूरी दे दी। इसके तहत तीन करोड़ रुपये तक की सब्सिडी देने और अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की मेजबानी करने की बात कही गई है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में दिल्ली में 20 एकड़ भूमि पर देश का पहला ई-कचरा प्रबंधन पार्क स्थापित करने को मंजूरी दी गई है।

उन्होंने कहा कि नयी फिल्म नीति पर्यटन क्षेत्र व अर्थव्यवस्था के विकास और रोजगार सृजन पर केंद्रित होगी। सिसोदिया ने कहा कि नीति के तहत, फिल्म निर्माण से संबंधित विभिन्न अनुमतियों के लिए 25 से अधिक एजेंसियों के लिए 15 दिन में एक सिंगल-विंडो ई-फिल्म मंजूरी पोर्टल तैयार किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सब्सिडी के जरिए प्रोड्यूसर्स को सपोर्ट करने के लिए 50 करोड़ रुपये का ‘फिल्म फंड’ भी बनाया जाएगा। साथ ही, दिल्ली फिल्म कार्ड जारी किए जाएंगे और इसके धारकों को अतिरिक्त लाभ व छूट मिलेगी। सिसोदिया ने कहा, ‘यह एक अत्यंत प्रगतिशील नीति है जिसका उद्देश्य न केवल फिल्म का प्रचार बल्कि समावेशी विकास और रोजगार सृजन भी होगा।’

उन्होंने कहा कि इस नीति के जरिये दिल्ली वालों को दिल्ली से जोड़ने, शूटिंग स्थल के तौर पर दिल्ली के प्रचार, फिल्म, कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने व रोजगार सृजन की कोशिश की जाएगी। सिसोदिया ने कहा कि नीति विभिन्न पहलुओं के आधार पर तीन करोड़ रुपये की रियायत दी जाएगी ।

WRitten & SOurce By : P.T.I

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter